शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नरसिंहपुर दौरे पर रहेंगे। जहां वे गाडरवारा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। महिला सम्मान की थीम पर आयोजित होने वाली सभा में स्व-सहायता समूह, लाड़ली बहना और लाड़ली लक्ष्मियों से संवाद करेंगे। 5 सीएम राइज स्कूल साईंखेड़ा, चमारपाठा, करेली, नरसिंहपुर, गोटेगांव का भूमिपूजन भी किया जाएगा। शक्करपेच लिंक संयुक्त परियोजना का भी भूमिपूजन। सीएम विभिन्न योजनाओं के हितलाभ का वितरण भी करेंगे।

प्रदेश में लगा केंद्रीय नेतृत्व का जमावड़ा

मप्र में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के शीर्ष नेताओं के दौरे बढ़ेंगे। बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा 22 जुलाई को भोपाल आएंगेष विधानसभा चुनाव से संबंधित सभी समितियों के गठन को अंतिम रूप देंगे। वहीं अमित शाह 26 जुलाई को फिर भोपाल आ सकते हैं। चुनाव को लेकर पार्टी ने सह समितियां बनाई है। नड्डा और शाह इन समिति के सदस्यों के साथ भी बैठक कर सकते है। शाह चुनावी तैयारियों के रोडमैप को अंतिम रूप देंगे। इसके पहले अमित शाह ने 11 जुलाई को भोपाल आकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली थी।

लाड़ली बहना योजना में संशोधन: एमपी सरकार ने 5 बिंदुओं पर किया बदलाव, कलेक्टर्स को आदेश जारी, इस दिन से शुरू होंगे पंजीयन

मणिपुर घटना को मुद्दा बनाएगी AAP

मणिपुर में आदिवासी युवतियों से हुई शर्मनाक हरकत के खिलाफ आप पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी। मध्य प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार का भी उठाएंगी मुद्दा। भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर शाम 4:30 बजे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

व्योमेश चांद बनर्जी की 117वीं पुण्यतिथि आज

व्योमेश चंद बनर्जी की पुण्यतिथि पर पीसीसी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया है। दोपहर 1 बजे उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। व्योमेश चंद बनर्जी अभा कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष थे।

नदी जोड़ो परियोजना को लेकर बैठक

देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना को लेकर आज बड़ी बैठक होगी। केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर आज मंथन किया जाएगा। केंद्र समिति मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अफसरों के बीच बैठक होगी। जिसमें कई मुद्दों और प्रस्तावों पर मोहर लगेगी।

21 जुलाई महाकाल आरती दर्शन: भगवान महाकाल का राजा स्वरूप श्रृंगार, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

जिला और जनपद सदस्यों का आंदोलन

जिला और जनपद सदस्य फिर आंदोलन की राह पर है। राजधानी भोपाल में 25 जुलाई को प्रदेश स्तरीय आंदोलन होगा। जिला और जनपद सदस्यों को 3 माह से वेतन नहीं मिला है। प्रदेश में 875 जिला पंचायत सदस्य और साढ़े तीन हजार जनपद सदस्य है। आधा दर्जन से अधिक मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus