शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज टीकमगढ़ और छतरपुर के दौरे पर रहेंगे। टीकमगढ़ सर्किट हाउस में माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जतारा में लाडली बहना कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही 138 करोड़ के 56 विकासकार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 3.20 बजे छतरपुर जिले के नौगांव स्थित हैलीपेड पहुंचेंगे। जहां वे रोड शो कर सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे।
MP बीजेपी ने उतारी बड़े नेताओं की फौज
मध्यप्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं ने अलग-अलग संभागों में मोर्चा संभाला है। बड़े नेता कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने और एक्टिव करने में जुटे हुए है। कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे जारी है। केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर आज मुरैना दौरे पर रहेंगे। जहां वे जिले के दिमनी और अंबाह मे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ग्वालियर-चंबल संभाग की बैठक को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रतलाम ग्रामीण और सैलाना विधानसभा में कार्यकर्ता को सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला के बिछिया विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री का लगेगा दरबार
आज से छिंदवाड़ा में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगेगा। पीसीसी चीफ कमलनाथ और सांसद बेटे नकुलनाथ मेजबानी करेंगे। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। यह कथा 5 से 7 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। बड़े स्तर के धार्मिक आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सिमरिया हनुमान मंदिर के पास कथा का आयोजन किया जाएगा।
AAP की परिवर्तन यात्रा
आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल 5 अगस्त को राजधानी में रोड शो करेंगी। प्रदेश के कई इलाकों में परिवर्तन यात्रा के बाद भोपाल पहुंची। भोपाल के पटेल नगर से आप प्रदेश कार्यालय तक वाहन रैली निकाली जाएगी। गोविंदपुरा, नरेला विधानसभा से होते हुए रैली मध्य विधानसभा में समाप्त होगी। रानी अग्रवाल रैली के बाद प्रदेश कार्यालय में संगठन की बैठक भी लेंगी।
राष्ट्रवाद के सहारे नैया पार लगाएगी बीजेपी !
मध्यप्रदेश में भाजपा 9 अगस्त से ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान चलाएगी। वीर सेनानियों की याद में स्मारक बनाया जाएगा। अभियान की शुरूआत मध्य प्रदेश में 9 अगस्त से की जाएगी जो 30 अगस्त तक चलेगा। शुक्रवार को हुई बैठक में कार्ययोजना बनाई गई है। प्रदेश में अभियान के रूट भी तय किए गए है। यात्रा प्रदेश की प्रत्येक पंचायत में निकाली जाएगी। पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा। इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव की मिट्टी को एक नमूने के तौर पर जुटाकर अमृत कलश यात्रा के रूप में दिल्ली लाया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक