राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने विद्यार्थियों के लिए एक और बड़ी घोषणा की है। प्रदेश के CBSE छात्रों को भी अब लैपटॉप (Laptop) दिया जाएगा। सीएम ने 12वीं सीबीएसई के मेधावी छात्रों (12th CBSE Student) को लैपटॉप देने का ऐलान किया है। विद्यार्थियों को अगले सत्र से इसका लाभ मिलेगा।

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह गुरुवार, 20 जुलाई को भोपाल (Bhopal) के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह में पहुंचे। जहां उन्होंने विद्यार्थियों का फूलों से स्वागत किया। टॉपर (MP Board Topper) का सम्मान कर उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर आयोजित सत्र 2022-23 की कक्षा-12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत और उससे अधिक अंक लाने करने वाले छात्रों को लैपटॉप क्रय के लिए राशि ट्रांसफर (Laptop Amount Transfer) की।

सीएम शिवराज ने छात्रों को दी लैपटॉप की राशि: सिंगल क्लिक से 78 हजार 641 खातों में किया ट्रांसफर, बोले- आज भाषण नहीं गप लगाते हैं, पूछा- मैं तुम्हें मुख्यमंत्री लगता हूं या मामा ?

इस दौरान सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा की हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 12वीं सीबीएसई के मेधावी छात्रों (12th CBSE Meritorious Students) को भी अब लैपटॉप दिया जाएगा। विद्यार्थियों को इसका लाभ अगले साल से मिलेगा। इसके साथ ही कहा कि स्कूल टॉपर को स्कूटी (Scooty) देने वाला हूं। बेटियों के साथ बेटों को भी स्कूटी मिलेगी।

पैसा डालना तो बहाना है मुझे तो तुमसे मिलना हैं: CM शिवराज ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दिया खास संदेश, जानिए क्या बोले ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus