शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चुनावी प्रचार जारी है। राजधानी भोपाल में लगातार तीसरे दिन सीएम शिवराज ने रोड शो कर बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर के पक्ष में समर्थन मांगा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने विकास किया है, इसलिए हम पर जनता को विश्वास है। झूठे वादे कर जनता को ठगने वाले लोगों को बताना चाहता हूं कि जनता की सेवा कर के ही उनका प्‍यार और आशीर्वाद पाया जा सकता है।

शुक्रवार को सीएम शिवराज ने गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में रोड किया। यह रोड शो शिवनगर से शुरू हुआ। इसके बाद मुख्यमंत्री ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने सरकार नहीं परिवार चलाया है। जाति, धर्म, समाज में भेद नहीं किया, आपके सारे दुख हमारे हैं। जो जो दर्द और तकलीफ देखी, आज भी स्त्री के साथ न्याय नहीं होता। एक ही भगवान एक ही मां के कोख से बेटा बेटी पैदा होते हैं तो भेद भाव क्यों ?

MP में ‘घोषणा’ पर सियासत: प्रियंका ने कहा- हम शिक्षा और बच्चों की बात कर रहे, मगर ध्यान भटकाने वालों को कुछ और ही समझ आ रहा, CM शिवराज ने किया पलटवार

सीएम ने कहा कि बहन के साथ अन्याय और भेदभाव नहीं होने देंगे, पति पत्नी के अधिकार भी समान हो। कई बार तो कोख में ही बेटियों को मारा गया, बेटियों के बिना बहु नहीं ला सकते, तभी लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, पढ़ाई का इंतजाम कराया, स्कूल से लेकर कॉलेज तक की सारी जिम्मेदारी उठाई, बहनों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया, पुलिस में 30 प्रतिशत रिजर्वेशन, मासूम के साथ कोई गलत काम करेगा तो फांसी पर लटका देंगे, किसी जल्लाद को छोड़ेंगे नहीं।

उन्होंने कहा कि बहनों के लिए लाडली बहना योजना बनाई। हर माह 1 हजार देने का फैसला किया। मेरी 1 करोड़ 32 लाख बहने हैं। साल भर में 15 हजार करोड़ रुपए लगते हैं, यह सिलसिला 3 हजार तक जाएगा। मेरी बहनों रुपया नहीं दिया मैंने आपको सम्मान दिया है। जिन बहनों के नाम रह गए हैं, उनके नाम भी चुनाव के बाद फिर जोड़ने के लिए अभियान चलेगा।

कमलनाथ नहीं कमलेश्वर पटेल बने CM चेहरा! सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कही ये बात

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा हैं। CM ने कहा कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, कांग्रेस रो रही है। अब झूठी घोषणाएं कर रही है, पढ़ाई के नाम पर झूठ बोल रही हैं। कांग्रेस के झूठे धोखे में मत आना, इनसे सावधान रहना है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus