राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह’ में विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप (Laptop)की राशि ट्रांसफर की। सीएम ने सिंगल क्लिक से 78 हजार 641 खातों में 196 करोड़ 60 लाख से अधिक राशि डाली। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह और स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

विद्यार्थियों पर फूलों की बारिश

गुरुवार, 20 जुलाई को भोपाल (Bhopal) के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह में पहुंचे सीएम शिवराज ने फूलों की बारिश कर विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने टॉपरों को सम्मानित कर संभाग और जिला टॉपर के साथ फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने लैपटॉप क्रय के लिए मेधावी विद्यार्थियों को राशि ट्रांसफर की। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर आयोजित सत्र 2022-23 की कक्षा-12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत और उससे अधिक अंक लाने करने वाले छात्रों को लैपटॉप क्रय के लिए यह राशि दी गई।

MP में विधानसभा चुनाव से पहले वोटिंग: विधायक कराएंगे जनमत सर्वे, 51 प्रतिशत से कम वोट मिलने पर नहीं लड़ेंगे चुनाव

मामा’ की पाठशाला

मुख्यमंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाषण नहीं गप लगाते हैं। उन्होंने पूछा- मैं तुम्हें मुख्यमंत्री लगता हूं या मामा? इस सवाल पर विद्यार्थी बोले- मामा। फिर सीएम ने पूछा- पराया या सगा मामा लगता हूं? छात्रों ने कहा कि सगे मामा। इसके बाद CM ने छात्रों को आई लव यू (I Love You) कहा, इस पर विद्यार्थियों ने भी सीएम शिवराज सिंह को लव यू टू (Love You To) कहा।

बेटियों के साथ बेटों को भी मिलेगी स्कूटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल टॉपर को स्कूटी देने वाला हूं। बेटियों के साथ बेटों को भी स्कूटी मिलेगी। पैसों से सिर्फ लैपटॉप खरीदना ऐसा न हो कि पापा पैसा और कहीं खर्च कर दें। उन्होने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि साइकिल, मिड डे मिल, स्कूल भवन, शिक्षकों की भर्ती हमने की। कांग्रेस की सरकार में शिक्षा व्यवस्था में कई गड़बड़ियां थीं।

बाबा महाकाल की सवारी पर थूकने का मामला: मुस्लिम युवकों का घर तोड़े जाने पर साधु संतों ने की शासन प्रशासन की तारीफ, अल्पसंख्यकों को दी ये चेतावनी

सीएम ने की बड़ी घोषणा

CM ने प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह में विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। 12वीं सीबीएसई के मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के CBSE विद्यार्थियों को भी अब लैपटॉप दिया जाएगा। छात्रों को अगले सत्र से इसका लाभ मिलेगा।

कांग्रेस सरकार ने बंद कर दी थी योजना, हमने फिर से शुरू कियाशिक्षा मंत्री

स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने लैपटॉप वितरण की योजना रोक दी थी। दोबारा हमारी सरकार आने पर फिर से सतत लैपटॉप दिए जा रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus