राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाद वितरण को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी केंद्रों पर उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता और उचित वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आंतरिक वितरण पर निगरानी की व्यवस्था सजग और सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए है।

मंगलवार को मंत्रालय में खाद वितरण व्यवस्था को लेकर बैठक हुई। इस दौरान कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। जिसमें खाद वितरण व्यवस्था को लेकर जानकारी रखी गई। मीटिंग में बताया गया कि खाद का स्टॉक पर्याप्त है। यूरिया, डीएपी, एनपीके, एसएसपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। विपणन संघ के 422 विक्रय केंद्र संचालित हैं। विपणन सहकारी समितियां के 154 विक्रय केंद्रों से नगद उर्वरक विक्रय आरंभ किया गया है।

MP में खाद की कालाबाजारी: ब्लैक में बिका रहा डीएपी खाद, शिकायत मिलने पर जांच के लिए पहुंचे अफसर, लेकिन नहीं की कोई कार्रवाई

इसके अलावा विपणन सहकारी समितियां द्वारा अतिरिक्त 92 विक्रय केंद्र संचालित हैं। किसानों के लिए टोकन व्यवस्था की जा रही है। अब तक रबी फसल की 81 लाख 71 हजार हेक्टर क्षेत्र में बोवनी हो चुकी है, जो पिछले साल से 5.33 प्रतिशत अधिक है।

सीएम शिवराज सिंह ने अफसरों से कहा कि अगले दो तीन दिन में प्रदेश में वर्षा की संभावना है। इसके बाद उर्वरक की मांग बढ़ेगी। सभी केंद्रो पर उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता और उचित वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आंतरिक वितरण पर निगरानी की व्यवस्था सजग और सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए है।

खाद की किल्लत से किसान परेशान, लंबी-लंबी लाइनों में घंटों खड़े रहने को मजबूर

बैठक पर सियासत

मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा कृषि विभाग की बुलाई गई बैठक को लेकर कांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा कि 18 साल में जो सीएम कुछ नहीं कर पाए, वह अब क्या कर लेंगे ? 3 तारीख को मुख्यमंत्री की विदाई तय है। उसके बाद कमलनाथ किसानों के लिए कार्य करेंगे।

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अगले सप्ताह बढ़ सकता है 4% महंगाई भत्ता, मतदान के बाद वित्त विभाग ने चुनाव आयोग से फिर मांगी अनुमति

वहीं कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि किसानों के लिए सबसे ज्यादा कार्य CM शिवराज के कार्यकाल में हुआ है। कांग्रेस सपना देखना बंद करें। 3 तारीख को सब कुछ साफ हो जाएगा। आने वाले समय में भी बीजेपी सरकार किसानों के लिए काम करेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus