अमृतांशी जोशी, भोपाल। महाराष्ट्र की सियासी उठापटक (Maharashtra Political Crisis) के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अब विपक्ष (Opposition) खत्म हैं। जो जस कीन, तस फल चाखा…जैसी करनी वैसी भरनी। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पीछे खड़ा है।
इसके साथ ही सीएम शिवराज ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का गठबंधन नहीं, ठगबंधन है। अलग अलग बेईमानी करने वाले, समान स्वार्थ के चलते एक साथ आ रहे हैं। ऐसे गठबंधन में कई अच्छे लोग हैं, जो देशहित में फैसला ले रहे हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में रविवार (Sunday) को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। एनसीपी नेता (NCP Leader) अजित पवार (Ajit Pawar) ने बगावत कर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए।
अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) पद की शपथ ली। इनके साथ छगन भुजबल, दिलीप वाल्से, हसन मुश्रीफ भी मंत्री बन गए हैं। अनिल पाटिल, अदिति तटकरे, धनंजय मुंडे, धर्मराव अत्राम, संजय बनसोडे ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक