शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) को बड़ा उद्योगपति बताया है। सीएम बिना नाम लिए कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनके पास हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर, दौलत-संपत्ति इसलिए वो मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार, ये बात कांग्रेस के लोग खुद कह रहे है। मेरे पास जनता का प्यार है। इस पर कलमनाथ ने पलटवार किया है।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस (Congress) अगर इस पैमाने पर अपना नेता तय करती है तो वो करती रहे। लोकतंत्र में यह मापदंड लीडर का नहीं हो सकता। भोपाल (Bhopal) आए गायक और संगीतकार दर्शन रावल (Darshan Raval) ने आज स्मार्ट सिटी पार्क (Smart City Park) में सीएम शिवराज के साथ पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री ने युवाओं के रॉक स्टार दर्शन रावल के भोपाल (Bhopal) आगमन पर हार्दिक स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमको अच्छे टैलेंट को और सर्च करने की जरूरत हैं, गांव कस्बों से भी टैलेंट उभरे, संस्कृति विभाग दर्शन के साथ मिलकर इस तरह के आयोजनों को लेकर प्रयास कर सकता है। यूथ पॉलिसी को लेकर चर्चा हुई, यह जरूरी है कि गांव कस्बों से आने वाले सभी कलाओं को उभारा जाए।
गायक और संगीतकार दर्शन रावल सीएम शिवराज के कार्यशैली के मुरीद हुए। दर्शन ने कहा अब से मैं भी अपने जन्मदिन (birthday) पर पौधरोपण करूंगा। जल्द ही कलाओ को निखारने के लिए मप्र सरकार के साथ मिलकर प्रयास करेंगे।
पूर्व सीएम ने किया पलटवार
मुख्यमंत्री शिवराज के उद्योगपति वाले बयान पर कमलनाथ ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज का बिना झूठ बोले खाना हजम नहीं होता है। मेरा कोई उद्योग नहीं, मैं किसी कंपनी का मालिक नहीं हूं। मुख्यमंत्री बताएं कौन सा उद्योग मेरा है। कुछ नहीं मिला तो मुझे उद्योगपति बता दिया। शिवराज जी जवाब दें कि मैं किस कंपनी का मालिक हूं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक