अमृतांशी जोशी, भोपाल। देश में 25 जून 1975 को आपातकाल (Emergency Anniversary) लगाया गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने आपातकालीन की बरसी को लेकर कहा कि 1975 में आज के ही दिन भारतीय संविधान और लोकतंत्र का गला घोंटकर आपातकाल लागू किया गया था। उन्होंने आपातकाल के दिनों को डार्क डेज ऑफ इमरजेंसी बताया है।

सीएम शिवराज ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर लिखा- 1975 में आज के ही दिन भारतीय संविधान और लोकतंत्र का गला घोंटकर आपातकाल लागू किया गया था। आम नागरिक से लेकर प्रेस की अभिव्यक्ति के अधिकार को कुचला गया, प्रत्येक मुखर आवाज पर ताले जड़ दिये गये; जो इस अन्याय के विरुद्ध डटे रहे, उन्हें काल कोठरी के अंधेरों में ठूंसकर चुप कराने का क्रूरतम प्रयास किया गया।

एमपी में आज: सीएम शिवराज जाएंगे शहडोल, पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा, कांग्रेस कार्यालय में कर्मचारियों का महासम्मेलन, पूर्व सैनिक अधिवेशन

आगे कहा कि लोकतंत्र के हत्यारों के विरुद्ध लड़ने वाले लोकतंत्र सेनानियों तथा आपातकाल की क्रूर यातनाओं को सहते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर देने वाले महान आत्माओं के चरणों में सादर नमन करता हूँ! हे माँ भारती,आज हम सब एक और संकल्प लेते हैं कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर देने वाले महान आत्माओं के सपनों के भारत के निर्माण के लिए अपना सर्वस्व झोंककर कार्य करेंगे।

इंदौर में स्मृति ईरानी ने गिनाई मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां: विपक्ष पर साधा निशाना, बोली- भेड़िए झुंड में आए… तब भी शेर का शिकार नहीं कर सकते

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus