मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषक मित्र योजना का शुभारंभ किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता ही नहीं प्राण दाता भी है। उनकी अथक मेहनत से एमपी को कृषि के क्षेत्र में कई पुरस्कार मिले है। किसानों के हितों को पूरा करना ही हमारी प्राथमिकता है। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने रीवा में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि के नए परिसर का लोकार्पण किया है।

बुधवार को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में हितग्राहियों से फार्म भरवाने के कार्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर मौजूद रहे। सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि किसान हमारे अन्नदाता ही नहीं प्राण दाता भी है। किसानों की अथक मेहनत से एमपी को कृषि के क्षेत्र में कई पुरस्कार मिले है। हमने एमपी में अन्न के भंडार भर दिये। किसानों का साथ देने में कभी कमी नहीं छोड़ी। हमने जीरो प्रतिशत ब्याज पर किसानों को कर्जा दिया।

पर्चा लिखकर भविष्य बताने वाले बाबाओं को बड़ा चैलेंज: पंडोखर सरकार ने कहा- जो भी किसी व्यक्ति के विषय में सही जानकारी देगा, उसे चांदी का मुकुट और 11 लाख इनाम दिया जाएगा

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्षा नहीं हो रही थी, मैं महाकाल बाबा की शरण में पहुंच गया। सिंचाई की व्यवस्था 47 लाख हेक्टेयर में की गई है। किसान सम्मान योजना की राशि बढ़ाई। ये सिलसिला रुकेगा नहीं आगे बढ़ेगा। किसानों के हितों को पूरा करना हमारी प्रथमिकता है। हम आज से ही तत्काल इस योजना को लागू कर रहे हैं।

आपको बता दें कि कृषकों को स्थाई कृषि पम्प कनेक्शन देने के लिये मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना शुरू की गई है। योजना में 3 एचपी या अधिक क्षमता के स्थाई पम्प कनेक्शन के लिये 200 मीटर तक की दूरी के 11 के.व्ही. लाइन के विस्तार, वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना और निम्न दाब लाइन केबल विस्तार कार्य शामिल हैं।

जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए CM शिवराज: कहा- जनता के लिए जीता हूं, जरूरत पड़ने पर जान भी दे सकता हूं, सनातन धर्म को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला

इस योजना में समस्त सामग्री सहित विस्तार कार्य व इसका संधारण विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जाएगा। इस कार्य का 50 प्रतिशत व्यय शासन और 50 प्रतिशत कृषक या कृषक समूह द्वारा वहन किया जाएगा। योजना के पहले वर्ष में 10 हजार पंप के लिये लक्ष्य रखा गया है। यह योजना 2 साल तक प्रभावशील रहेगी।

रीवा में एमसीयू के नए परिसर का लोकार्पण

मुख्यमंत्री शिवराज ने भोपाल से ही वर्चुअल माध्यम से रीवा में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि के नए परिसर का लोकार्पण किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र के विकास में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है, चाहे विंध्य में सड़कों का जाल हो, नहरों का निर्माण हो, सिंचाई की व्यवस्था हो, सोलर प्लांट लगाना हो, निवेश के लिए प्रयास करना हो। राजेंद्र जी की पहल के कारण ही पत्रकारिता के रीवा परिसर की परिकल्पना की गई और आज वो साकर हो रही है।

CM ने कहा कि मुझे तोड़ लेना वनमाली! उस पथ पर देना तुम फेंक, मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जावें वीर अनेक..ये कविता दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी ने लिखी थी। ऐसी अनेक कविताएँ उन्होंने लिखीं थी। वो पत्रकार भी थे। आज मुझे कहते हुए गर्व है कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ख्याति देश में ही नहीं पूरे विश्व में है। यहां आज के दौर के बड़े-बड़े पत्रकारों का अध्ययन हुआ है।

अत्याधुनिक सुविधा से लैस

कई वर्षों से विंध्य क्षेत्र में आधुनिक और सुसज्जित मीडिया शिक्षण केंद्र की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। युवाओं और विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए हमने साल 2016 में रीवा में ये परिसर प्रारम्भ किया था। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि इस परिसर में मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान और उत्तर पूर्वी राज्यों के विद्यार्थी आकर पढ़ाई कर रहे हैं। मीडिया के प्रति रुचि और रुझान को देखते हुए इस परिसर की स्थापना की गई है। इस परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मीडिया स्टूडियो, कम्युनिटी रेडियो, कंप्यूटर लैब स्थापित किए गए हैं। विद्यार्थियों को सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया या कम्युनिटी रेडियो हो, इसका व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है।

CM बोले- लोकतंत्र का आधार स्तंभ मीडिया

उन्होंने आगे कहा कि रीवा परिसर के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तरों के चैनलों और समाचार पत्रों में कार्य कर रहे हैं। मैं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय के इस सुंदर भवन का लोकार्पण करते हुए प्रसन्न हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का रीवा परिसर देश में मीडिया और कंप्यूटर शिक्षण का महत्वपूर्ण एवं प्रतिष्ठित केंद्र बनेगा। पत्रकार मित्रों! मैं जल्द ही भोपाल में स्टेट मीडिया सेंटर का भूमि पूजन करने वाला हूं। पिछले दिनों सीएम हाउस में मैंने पत्रकार मित्रों को निमंत्रित कर अनेक फैसलें किए थे। लोकतंत्र का आधार स्तंभ मीडिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus