अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाजापुर जिले के शुजालपुर दौरे पर रहेंगे। जहां वे लाडली बहना योजना सम्मलेन में शामिल होंगे। सीएम सुबह भोपाल से 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और 11.55 बजे शुजालपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। लाडली बहनों को संबोधित भी करेंगे। स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद शाम 4.15 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।

शिक्षकों की क्लास

आज नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनियुक्त शिक्षकों को वर्चुअली संबोधित करेंगे। सीएम हाउस में सुबह 10 बजे शिक्षक एकत्रित होंगे। नवनियुक्त शिक्षकों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संवाद करेंगे। इसके अलावा वे उन्हें प्रशिक्षण भी देंगे। हाल ही में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के अलावा जनजातीय कार्य विभाग के नवनियुक्त शिक्षक भी शामिल होंगे। शिक्षकों को सरकारी नौकरी में काम करने के तौर-तरीके, कुछ नवाचार करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। सीएम शिक्षकों को सौगात भी दे सकते है।

MP में दलित वोट बैंक पर नजर: कांग्रेस 14 अप्रैल को मनाएगी संविधान दिवस, भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली जाएंगे कमलनाथ, बीजेपी भी करेगी बड़ा कार्यक्रम

कांग्रेस का मिशन बुंदेलखंड

प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बुंदेलखंड के सियासी समीकरण को साधने में जुटे हुए है। दिग्विजय आज सुरखी और सागर विधानसभा के दौरे पर रहेंगे। जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, मंडल- सेक्टर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, किसान कांग्रेस, आईटी सेल की भी बैठक लेंगे। पार्टी के नाराज़ कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करने की ज़िम्मेदारी भी दिग्विजय सिंह को सौंपी गई है। दिग्विजय कार्यकर्ताओं में जोश भरने और ज़मीनी स्तर की रिपोर्ट लेने के लिए पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों में कमलनाथ भी बुंदेलखंड में दौरे शुरू करेंगे।

PESA को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग: बीजेपी सांसद ने कहा- आदिवासी जमीन भील राजाओं को वापस होगी, दिग्विजय बोले- 15 दिन में प्रमाण दे नहीं तो माफी मांगे

दिल्ली दौरे पर PCC चीफ

कांग्रेस के गहलोत-पायलट गतिरोध के बीच पूर्व सीएम कमलनाथ दो दिन के दिल्ली दौरे पर रहेंगे। जहां वे पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात करेंगे। कमलनाथ राजस्थान में चल रहे गतिरोध को लेकर शीर्ष नेतृत्व से चर्चा कर सकते हैं। चुनावी साल में कांग्रेस में फिर कलह सामने आई है। राजस्थान की कलह अन्य राज्यों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रभाव डाल सकती है। लिहाजा कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व चिंता में है। कमलनाथ एमपी कांग्रेस की चुनावी तैयारी को लेकर भी आलाकमान अवगत करा सकते है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus