शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले के आष्टा दौरे पर रहेंगे। जहां वे लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। सीएम आष्टा में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण और रोड शो भी करेंगे। दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम में लगभग 379 हितग्राहियों को उनकी आवश्यकता अनुसार उपकरण दिए जाएंगे। रोड शो में व्यावसायिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, समाजों के प्रतिनिधि और लाडली बहना सेना की बहनें शामिल होंगी। मुख्यमंत्री लाडली बहना सेना प्रशिक्षण बुकलेट का विमोचन और आजीविका मिशन की महिलाओं से संवाद भी करेंगे।
बीजेपी में बड़ी बैठकों का दौर
भारतीय जनता पार्टी में आज से बड़ी बैठकों का दौरा शुरू होगा। तीन दिन तक केंद्रीय और प्रदेश संगठन विचार मंथन करेंगे। आज से 17 जुलाई तक केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्वनी वैष्णव चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। साथ ही बीजेपी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होगा। प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी 15 से 17 जुलाई तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान भोपाल में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दोनों नेता 15 जुलाई को दोपहर 12.50 बजे नियमित विमान से भोपाल पहुचेंगे। दोनों प्रभारी 15 से 17 जुलाई तक बीजेपी कार्यालय में आयोजित कई बैठकों में शामिल होंगे। वहीं 17 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे भोपाल से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
पटवारी परीक्षा को लेकर कांग्रेस का आंदोलन
कांग्रेस आज पटवारी परीक्षा को लेकर आंदोलन करेंगी। कांग्रेसी दोपहर डेढ़ बजे से सीएम हाउस का घेराव करेंगे। परीक्षा की न्यायिक जांच के साथ निरस्त करने की मांग है।
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी की प्रेस वार्ता
आज पटवारी परीक्षा, महंगाई और अत्याचारों के मामलों को लेकर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। किसानों के मुद्दे को लेकर भी बात करेंगे। कुणाल चौधरी सरकार को घेरने आंकड़े भी जारी करेंगे।
15 जुलाई महाकाल आरती दर्शन: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप श्रृंगार, देखें वीडियो
हिमांशु सिंह संभालेंगे भाजपा का मीडिया कैंपेन
अमित शाह के खास हिमांशु सिंह भाजपा का मीडिया कैंपेन संभालेंगे। वे विधानसभा चुनाव में मीडिया कैंपेन का काम देखेंगे। मौजूदा टीम को भी सपोर्ट करेंगे। इनकी टीम सीएम की डिजिटल टीम और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव की टीम से अलग होगी। हिमांशु चार जुलाई को अमित शाह के साथ मप्र आए थे। हिमांशु पिछले चुनाव में भी भोपाल में थे। तीन दिन भोपाल में रहकर भाजपा का नारा और चुनावी रणनीति भी तय करेंगे।
तुलसी के पौधे से घर तक पहुंच
विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश में नया अभियान शुरू करेगी। तुलसी का पौधा लेकर घर-घर संपर्क किया जाएगा। राम नाम के साथ महिलाओं तक पहुंचेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक