अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सीएम सुबह 10 बजे झाबुआ से इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। इंदौर पहुंचकर जबलपुर के लिए निकलेंगे। दोपहर 12 बजे जबलपुर एयरपोर्ट से बालाघाट के मलाजखंड के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12.45 पर मलाजखण्ड पहुंचेंगे। जहां महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही कई विकास कार्यों की भी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत स्वीकृति पत्रों का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.15 बजे मलाजखंड से जबलपुर पहुंचकर राजधानी भोपाल के लिए रवाना होंगे। भोपाल पहुंचकर शाम 6 बजे ग्वालियर जाएंगे। जहां वे स्थानी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रात 10 बजे वापस भोपाल पहुंचेंगे।

जबलपुर दौरे पर सीएम

जबलपुर के मलाजखंड दौरे पर रहेंगे। जहां वे महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। महिलाओ के खाते में पैसे डालने से पहले महिला सम्मेलन का आयोजन हो रहा हैं। सीएम इंदौर एयरपोर्ट से रवाना होकर जबलपुर के लिए निकलेंगे। दोपहर 12.30 से 3.45 तक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

राजगढ़ में बोले दिग्विजय सिंह- कांग्रेस में अब बिकाऊ नहीं टिकाऊ माल है, व्यापम घोटाले पर कहा- अगर ठीक से जांच हो तो सीएम भी नहीं बचेंगे

बागियों की घर वापसी

बीजेपी में बागियों और सस्पेंड कार्यकर्ताओं की घर वापसी होगी। पार्टी की अनुशासन समिति ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह फैसला लिया है। 450 से अधिक प्रदेशभर के पार्टी से निलंबित और निष्कासित चल रहे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की घर वापसी होगी। इनमें ज्यादातर पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई निकाय और पंचायत चुनाव के दौरान की गई थी। इसी सप्ताह सभी लोगों को बीजेपी प्रदेश संगठन माफी दे देगा।

चुनावी साल में केंद्रीय दिग्गज प्रदेश में सक्रिय

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मराण्डी और राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी आज से दो दिवसीय एमपी दौरे पर आएंगे। बाबूलाल, सीमा द्विवेदी के साथ साथ वरिष्ठ नेता डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे भी रीवा दौरे पर रहेंगे। 6 और 7 जून को रीवा में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बाबूलाल आज दोपहर 12 बजे सोलर प्लांट और रीवा सीधी टनल पहुंचेंगे। 1 बजे विधायक राजेन्द्र शुक्ला के निवास पर लोकसभा के वरिष्ठ नेता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। 4 बजे सिरमौर विधानसभा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली 8 जून को खंडवा तो वहीं केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश और सुधीर मुनगंटीवार इंदौर में स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनता से संवाद करेंगे।

मंदसौर में कांग्रेस का किसान सम्मेलन

मंदसौर गोली कांड की बरसी पर कांग्रेस ने पिपलिया मंडी में किसान सम्मेलन का आयोजन किया है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शामिल होंगे। किसानों की सभा को संबोधित और मृतक किसानों को श्रद्धांजलि देंगे। 6 जून 2017 को मंदसौर की पिपलिया मंडी में किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस फायरिंग में 6 आंदोलनकारी किसानों की मौत हो गई थी।

मंदसौर गोलीकांड की 6वीं बरसी कल: कांग्रेस करेगी महासम्मलेन, कमलनाथ किसानों की सभा को करेंगे संबोधित

एमपी में बजरंग बली की शरण में कांग्रेस

बजरंग सेना आज भगवा रैली निकलेगी। झारनेश्वर हनुमान मंदिर से कांग्रेस कार्यालय तक भगवा यात्रा निकलेगी। इस यात्रा का पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वागत करेंगे। पीसीसी कार्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ भी होगा। शाम 4 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

9 जून को आदिवासी सीटों पर प्रचार

कांग्रेस 9 जून से आदिवासी सीटों पर अपना प्रचार प्रसार शुरू करेगी। 9 जून को बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर हरसूद में बड़ा आयोजन होगा। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ 9 जून को हरसूद में बड़ी रैली करेंगे। दूसरी ओर वन मंत्री विजय शाह भी हरसूद में 9 जून को अपनी ताकत दिखाएंगे। विजय शाह हरसूद के खालवा में 11 सौ जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह करेंगे।

कोरोना मुक्त हुआ भोपाल

भोपालवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, राजधानी भोपाल कोरोना मुक्त हुआ है। शहर में बीते एक सप्ताह से कोरोना पीड़ित मरीज सामने नहीं आया है। भोपाल में अंतिम मरीज बीते 28 मई को डिस्चार्ज किया गया था। पिछले 3 दिनों से कोरोना का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है।

केंद्रीय मंत्री की बेटी की शादी

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी आज ग्वालियर में होगी। जिसमें राज्यपाल और 6 राज्यों के सीएम सहित, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री, केंद्रीय रक्षामंत्री शामिल होंगे। 100 से ज्यादा VVIP शिरकत करेंगे। इसे लेकर ग्वालियर हाई अलर्ट पर रहेगा। ग्वालियर के मेला ग्राउंड में शादी होगी। शहर भर में पुलिस अलर्ट 2000 जवान शहर की सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद किए गए है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने विशेष इंतजाम किए है। करीब आधा दर्जन स्थानों का ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है।

mp-morning-news

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus