अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सीएम दोपहर 12 बजे पौधरोपण करेंगे। दोपहर 3.20 बजे चित्रकूट पहुंचेंगे। जहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाम 6 बजे राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे जनसेवा मित्र कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम इनके साथ रात्रि भोज भी करेंगे।

CM का चित्रकूट दौरा आज

सीएम शिवराज आज चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर चित्रकूट पहुंचेंगे। जहां दीन दयाल शोध संस्थान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री डीआरआई के दिवंगत संरक्षक मदनदास देवी के अस्थि कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। 1 घंटे तक चित्रकूट में रुकने के बाद वे शाम 4 बजकर 35 मिनट पर खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे। स्व मदनदास देवी संघ के नेता रहे है। सीएम समेत भाजपा के तमाम नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे।

4 अगस्त महाकाल आरती दर्शन: भगवान महाकाल का भांग चंदन से विशेष दिव्य श्रृंगार, देखें वीडियो

युवाओं से संवाद

सीएम शिवराज सिंह आज 10 हजार से अधिक युवाओं से संवाद करेंगे। प्रदेशभर से चुने गए 4695 जनसेवा मित्रों को नियुक्ति पत्र देंगे। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे लाल परेड मैदान में आयोजित किया जा रहा है। जनसेवा मित्र पिछले छह महीने से प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड तक पहुंचकर जनता की सेवा कर रहे है। इन्हें 52 जिलों के 313 विकासखंडों में काम सौंपा गया है। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम में 18 से 29 आयुवर्ग के स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं को शामिल किया गया है। सभी इंटर्न को आठ हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जा रहा है। अब मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम के दूसरे बैच में 9390 जनसेवा मित्र कार्य करेंगे। प्रदेश सरकार की विकास यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने प्रदेश में करीब 16 हजार पंचायतों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पहुंचाई है।

चुनाव प्रभारियों ने बढ़ाए एमपी में दौरे

केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव आद एमपी दौरे पर रहेंगे। जहां वे भोपाल में कई बैठकों में शामिल होंगे। बीजेपी कार्यालय में दिनभर दिग्गजों के साथ बैठकों का दौर जारी रहेगा। आगामी टास्क को लेकर बैठक में चर्चा होगी। भाजपा टिकट वितरण प्रणाली को लेकर भी मंथन में जुटी है। जनदर्शन यात्रा को लेकर भी रूट और महत्वपूर्ण चर्चा संभव है।

बीजेपी की चुनावी माइक्रो मैनेजमेंट प्लानिंग

बीजेपी ने दिग्गज चेहरों को मैदान में उतार दिया है। आज भी कई केंद्रीय से लेकर प्रदेश के दिग्गज अलग अलग क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सिवनी जिले के लखनादौन में आयोजित विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल सतना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा महाकौशल में जबलपुर संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे।

MP में पंचायत सचिवों की बल्ले-बल्ले: 7वें वेतनमान, आरक्षण और अनुकंपा नियुक्ति समेत मिलेंगे कई लाभ, CM शिवराज ने किया ऐलान

आज भी जीएमसी की स्वास्थ्य सेवाएं होंगी प्रभावित

जूनियर डॉक्टर्स की लामबंद हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी है। जूडा को डॉक्टर्स एसोसिएशन का साथ मिला है। सीनियर रेजिडेंट एसोसिएशन के अलावा अब म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ और फाइमा डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी जूडा की मांगों का समर्थन किया है। डॉ बाला सरस्वती आत्महत्या के मामलें में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जूडा काम बंद हड़ताल पर है। जूनियर डॉक्टर HOD डॉक्टर अरुणा कुमार को गांधी मेडिकल कॉलेज से ट्रांसफर करने की मांग कर रहा है। अरुणा कुमार पर GMC की जूनियर ऋण डॉक्टर ने कई गंभीर आरोप लगाए है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus