अमृतांशी जोशी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल जाएंगे। जहां वे तैयारियों का जायला लेंगे। सीएम दोपहर 12:05 बजे भोपाल एयरपोर्ट से जबलपुर पहुंचेंगे। 12:45 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से हेलीकॉप्टर से 1:25 बजे शहडोल हेलीपैड पहुंचेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सीएम शिवराज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 3:30 बजे हेलीपैड शहडोल से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

देश की टॉप मोस्ट लीडरशिप का भोपाल में डेरा

बीजेपी संगठन का सबसे बड़ा कार्यक्रम राजधानी और एमपी में होगा। पीएम मोदी जेपी नड्डा पांच राज्यों का चुनावी शंखनाद करेंगे। कल राजधानी भोपाल आयेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और 27 जून को प्रधानमंत्री मोदी का आगमन है। मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को धार देने के लिए गुरु मंत्र दिए जाएंगे। पीएम मोदी पार्टी के चयनित 3000 मंडल स्तर के नेताओं को जीत का मंत्र देंगे। सभी कार्यकर्ता कल भोपाल पहुंचेंगे। 28 तारीख से राज्य के चिन्हित इलाकों यानी पांच चुनावी राज्यों में जहां विधानसभा चुनाव है वहा भेज दिए जाएंगे। बड़े राज्यों से लोकसभा क्षेत्र से 7 तो वहीं छोटे राज्यों से 3 से 5 कार्यकर्ताओं को चुना गया है।

PM Modi के कार्यक्रम में बारिश डाल सकती है खलल: वाटरप्रूफ डोम किया जा रहा तैयार, सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक रहेगा प्रतिबंधित, RKMP स्टेशन का प्लेटफार्म नं. 1 रहेगा बंद

पूर्व सैनिक अधिवेशन आज

मप्र कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग का एक दिवसीय अधिवेशन आज होगा। यह अधिवेशन सुबह 10.30 बजे पीसीसी कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल होंगे। अधिवेशन में प्रदेश भर के जिलों से करीब 1000 से अधिक पूर्व सैनिक भाग लेंगे। इसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कांग्रेस नेता शामिल होंगे। अधिवेशन में पूर्व सैनिकों की क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए उनकी नयी भूमिका पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

कर्मचारी वर्ग पर कांग्रेस की पैनी नजर

पीसीसी में आज दोपहर 12:30 बजे मप्र आउटसोर्स, अस्थाई और संविदा कर्मचारी का महासम्मेलन होगा। जिसमें पूर्व सीएम कमलनाथ शामिल होंगे। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में तमाम कर्मचारी वर्ग के लोग मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के सामने कर्मचारी कई मांगें रख सकते हैं। वहीं कमलनाथ वचन पत्र में कर्मचारियों को लेकर घोषणा भी कर सकते है!

MP में Poster वॉर जारी: आज भी कई जगहों पर लगे कमलनाथ के पोस्टर, इंदौर में महंगाई के विरोध में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के चिपकाए पोस्टर

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी का दो दिवसीय एमपी दौरा

प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज जेपी अग्रवाल दो दिवसीय एमपी दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर तीन बजे से शाम 7 बजे तक कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। जेपी अग्रवाल कार्यकर्ताओं से संवाद कर चुनावी टिप्स देंगे। कल अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग और आरक्षित विधानसभाओं में नियुक्त समन्वयकों की बैठक लेंगे। संबंधित विधानसभाओं के जिला अध्यक्षों के साथ मीटिंग करेंगे। कांग्रेस इसके जरिए आरक्षित सीटों पर विशेष फोकस बढ़ाएगी।

mp-morning-news

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus