राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रदेश के सीधी जिले में 120 और खंडवा जिले में 100 कन्याओं का विवाह होगा। सीएम सुबह 11.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देंगे।

मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा बैठक

लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन पर सरकार का पूरा फोकस है। सीएम शिवराज ने तैयारियों को लेकर बैठकें बुलाई है। 17 मई को पृथ्वीपुर, जिला निवाड़ी में महिला सम्मेलन, 18 मई को सोनकच्छ जिला देवास में महिला सम्मेलन, 21 मई को गंधवानी, जिला धार में महिला सम्मेलन और पीएम मित्र पार्क का एमओयू कार्यक्रम, 1 जून को जिला भोपाल में गौरव दिवस कार्यक्रम होना है। शाम 4.30 बजे से लगातार बैठकें होंगी। सीएम आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

MP बोर्ड परीक्षा के छात्रों का इंतजार खत्म: आज आएगा 5वीं-8वीं का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जारी करेंगे परिणाम

बीजेपी की बैठक

कर्नाटक चुनाव के बाद एमपी बीजेपी की बड़ी बैठक होगी। 19 मई को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। जिसमें चुनावी कार्यक्रम तय किए जाएंगे। चुनाव के लिहाज से जिम्मेदारी दी जाएगी। इस बैठक में मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष शामिल होंगे। प्रदेश कार्यसमिति के बाद जिलों की बैठक होगी।

समाजों को साधने में जुटे राजनीतिक दल

सीएम हाउस और कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आज केवट जयंती मनाई जाएगी। सीएम हाउस में दोपहर में कार्यक्रम होगा। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शामिल होंगे। वहीं पीसीसी में कमलनाथ शामिल होंगे। वचन पत्र में केवट समाज की सौगात में शामिल करने को लेकर मंथन होगा। कमलनाथ मछुआ कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।

घोषणा पत्र की तैयारी

बीजेपी, कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी घोषणापत्र तैयार करने में जुटी है। आप के नेताओं ने भोपाल में डेरा डाला है। घोषणा पत्र को लेकर मंथन किया जाएगा। प्रदेश कार्यालय में प्रदेश स्तर के बड़े नेता जुटेंगे। प्रदेश के चुनाव प्रभारी सहित, प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल, चारों सह प्रभारी प्रवीण देशमुख, शैरी कलसी, मनजिंदर सिंह लालपुरा और दिनेश चड्ढा भोपाल में चुनाव को लेकर ट्राई रणनीति करेंगे।

दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना: कहा- सनातन धर्म से बीजेपी और पीएम मोदी मांगें माफी

आज आएगा रिजल्ट

एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12:15 बजे जारी किया जाएगा। स्‍कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार महर्षि पतंजलि संस्‍कृत संस्‍थान से परिणाम घोषित करेंगे। इस बार परीक्षआएं बोर्ड पैटर्न पर हुई थी। जिसमें करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 20 मई के बाद आएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus