अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज मैराथन बैठकें करेंगे। सीएम शिवराज सुबह 10 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण करेंगे। 10:30 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। राजभवन में अखंडता का उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। गुजरात और महाराष्ट्र राज्य के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक समारोह का आयोजन होगा। इसके बाद 11:30 मंत्रालय में मध्य प्रदेश राजनीति और योजना आयोग की बैठक लेंगे। 12:00 मध्य प्रदेश जल निगम के संचालक मंडल की बैठक लेंगे।

दोपहर 12:30 नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड के संचालक मंडल की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद 1 बजे कौशल कमाई योजना का प्रस्तुतीकरण देखेंगे। शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास पर विधायकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। विधायकों को जमीनी फीडबैक से अवगत कराएंगे। क्षेत्र में योजनाओं के क्रियान्वयन की भी रिपोर्ट लेंगे। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरे चरण को लेकर भी चर्चा होगी। 10 मई से जनसेवा अभियान पार्ट-2 शुरू हो रहा है। पिछली बार की चर्चा में शेष रह गए विधायकों को सीएम हाउस बुलाया गया है। मुख्यमंत्री चुनावी लिहाज से विधायकों को क्षेत्र में सक्रियता समेत अन्य जरूरी निर्देश भी दे सकते हैं।

CM शिवराज ने फिर दिखाई संवेदनशीलता: भीड़भाड़ के कारण सड़क पर गिरी बुजुर्ग, सीएम ने वाहन रुकवाकर उठाया

कमलनाथ संभालेंगे कमान

पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) आज मजदूर दिवस (Labour Day) के मौके पर गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। महिलाओं, युवाओं और बेरोज़गारों को साधने के लिए नाथ की भोपाल में चुनावी साल में पहली बड़ी जनसभा है। गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में करीब 3 लाख 65 हजार मतदाता है। इनमें 70 फीसदी मतदाता BHEL से जुड़े है। गोविंदपुरा क्षेत्र से वर्तमान में कृष्णा गौर भाजपा विधायक हैं। यह इलाका पूर्व सीएम बाबूलाल गौर का कर्मक्षेत्र रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूती देने के लिए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मंडलम-सेक्टर अध्यक्षों की बैठक ले चुके हैं।

MP BREAKING: बीजेपी विधायक के बेटे का हार्ट अटैक से निधन

चुनावी तैयारी की समीक्षा जुटी कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आज जिला संगठन मंत्रियों की बड़ी बैठक बुलाई है। मंडलम, सेक्टर, बीएलए और मतदाता सूची अपग्रेड की रिपोर्ट के साथ सभी को बुलाया गया है। संगठन मंत्रियों को संगठनात्मक दायित्वों की विस्तृत रिपोर्ट के साथ पहुंचने के लिए कहा गया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ जिलेवार बूथ, मंडलम, सेक्टर समितियों के गठन, मतदाता सूची के सत्यापन कार्य की जानकारी संगठन मंत्रियों से लेंगे। बैठक में परिवर्तन संकल्प अभियान की रणनीति बनेगी। अभियान के तहत हर विधानसभा में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। कमलनाथ बूथ स्तर पर पार्टी की रिपोर्ट भी लेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus