अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के बुजुर्ग हवाई यात्रा के ज़रिए तीर्थ दर्शन करेंगे। प्रदेश हवाई यात्रा से तीर्थ करवाने वाला देश का पहला राज्य बनेगा। पहले जत्थे में मध्यप्रदेश के 32 बुजुर्ग प्लेन से तीर्थ यात्रा करेंगे। CM शिवराज सिंह चौहान प्लेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। भोपाल से रविवार सुबह पौने 10 बजे पहली यात्रा रवाना होगी। जिसमें कुल 24 पुरुष और 8 महिला बुजुर्गों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाए। तीर्थ यात्री प्रयागराज में दर्शन कर कल शाम तक लौटेंगे। 65 साल से अधिक उम्र के गैर आयकरदाता यात्रा करेंगे। एयरपोर्ट तक लाने-ले जाने की जिम्मेदारी कलेक्टर की रहेगी। यात्रियों को तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। भोपाल के बाद जुलाई तक प्रदेश के 25 जिलों के बुजुर्गों को प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर की प्लेन से तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।
धार जाएंगे सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज धार जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे लाडली बहना सम्मेलन को लेकर आयोजन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और दर्शना जरदोष भी शामिल होंगी। आयोजन में 4 हजार ज्यादा लोगों को पट्टा भी दिया जाएगा। धार जिले की बदनावर विधानसभा पर पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की जाएगी। जमीन चिन्हित होने के बाद दोनों सरकारों के बीच पार्क निर्माण का एमओयू के लिए हस्ताक्षर होंगे। इस आयोजन में एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
ओबीसी वोटबैंक पर नजर
पूर्व सीएम कमलनाथ आज ओबीसी समाज की बड़ी बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक सुबह 11 बजे से प्रदेश कार्यालय में होगी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की बैठक में ओबीसी वर्ग के जिला अध्यक्ष सहित ओबीसी समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे। विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव भी शामिल होंगे। ओबीसी वर्ग को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट करवाने के विषय में रणनीति बनेगी। कमलनाथ 27 फीसदी आरक्षण के फैसले को भुनाने की तैयारी में है।
पूर्व पीएम की पुण्यतिथि
आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्य तिथि है। पीसीसी चीफ कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। हबीबगंज थाने के सामने स्थित प्रतिमा पर सुबह 10:45 बजे पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सभागार में भी पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
सामाजिक महाकुंभ
आज जोगी योगी गोस्वामी नाथ संप्रदाय का सामाजिक महाकुंभ होगा। दोपहर 12 बजे हिंदी भवन में सामाजिक महाकुंभ आयोजित किया जाएगा। जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल होंगे।
नगरवासी कृपया ध्यान दें
आज कई इलाकों में 9 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक आई-एच सेक्टर, इंडस्ट्रियल एरिया एवं आसपास, सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक प्रेस कॉम्पलेक्स, एमपी नगर जोन-1 एवं आसपास, सुबह 10 से शम 5 बजे तक पुलिस हाउसिंग सोसायटी एवं आसपास में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक