अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पन्ना जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे गौरव दिवस में शामिल होंगे। साथ ही 178 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। वहीं कुआंताल में 142 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देंगे। जनकपुर में पन्ना रेलवे स्टेशन भवन का शिलान्यास करेंगे। सीएम शिवराज छत्रसाल महोत्सव में भी शामिल होंगे। अमृत 2.0 के तहत जलप्रदाय योजना एवं वॉटर बाडी रिजूविनेशन के विकास कार्य का भूमिपूजन करेंगे।
सीएम भोपाल से वायुयान द्वारा दोपहर 2.20 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 2.50 बजे बनौली के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4.30 बजे लक्ष्मीपुर में कृषि महाविद्यालय पन्ना में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। अन्य कार्यक्रमों में शामिल होकर रात्रि 8.20 बजे खजुराहो विमानतल रवाना होंगे।
कमलनाथ का अनूपपुर दौरा
पूर्व सीएम कमलनाथ आज अनूपपुर जाएंगे। जहां वे सुबह 10.45 बजे मंडलम सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर आगे की रणनीति तैयार करेंगे। कमलनाथ लगातार सीटों का दौरा कर जमीनी रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हुए है।
आज लौटेंगे तीर्थ यात्री
मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में विमान से प्रयागराज की तीर्थ-यात्रा पर रवाना हुए तीर्थ-यात्री आज भोपाल लौटेंगे। दोपहर 1.15 बजे वापस राजाभोज विमानतल पर वापसी होगी। देश और प्रदेश की पहली हवाई तीर्थयात्रा को सीएम शिवराज ने हरी झंडी दिखाई थी। कल सुबह 9.45 बजे प्रयागराज के लिए 32 बुजुर्ग तीर्थ रवाना हुए थे। 1 घंटे में 10.50 पर सभी प्रयागराज में पहुंचे। शाम को सभी बुजुर्ग गंगा आरती में शामिल हुए, सभी ने पूजन अर्चन किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक