शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में रविवार को कांग्रेस चुनाव समिति और कैंपेन कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav 2023) को लेकर रोडमैप तैयार किया गया। साथ ही हार के मार्जिन पर चर्चा हुई। कांग्रेस हारी हुई सीटों पर क्राइटेरिया बनाने की तैयारी में है।
रविवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नियुक्ति के बाद दोनों कमेटियों की पहली बार बैठक हुई। जिसमें कैंपेन की रणनीति और चुनाव की प्लानिंग पर मंथन किया गया। यह मीटिंग करीब 3 घंटे तक चली। कांग्रेस की इन दो बैठकों में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और विंध्य के दिग्गज नेता अजय सिंह को छोड़ चुनाव समिति के सभी सदस्य दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, तरुण भनोट, सज्जन सिंह वर्मा, सुरेश पचौरी शामिल हुए।
बैठक में दिल्ली से भेजा गया दूत
इस बैठक में दिल्ली (Delhi) से एआईसीसी (AICC) के सचिव अभिषेक दत्त (Abhishek Dutt ) को दूत बनाकर भेजा गया। अभिषेक दत्त मीटिंग की रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेंगे। अभिषेक दत्त, नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) के करीबी है।
3 बार चुनाव हार चुके नेताओं पर मंडराया खतरा !
कांग्रेस की मीटिंग में हार के मार्जिन पर भी चर्चा हुई है। पार्टी हारी हुई सीटों पर क्राइटेरिया बनाने की तैयारी में है। बैठक के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने कहा कि कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। सभी सीटों, वर्तमान विधायक, हारी हुई सीटों, मापदंडों, कितनी दफा जीत-हार हुई, वोट के अंतर पर मंथन किया गया है।
अभी प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा नहीं- कमलनाथ
कांग्रेस अध्यक्ष ने विस चुनाव में प्रत्याशियों की सूची (MP Congress Candidate List) पर कहा कि अभी नामों की चर्चा नहीं हुई है। उम्मीदवारों को लेकर चर्चा लगातार जारी है। बीजेपी ने सूची जारी कर दी है, इसलिए हम कर दें यह नहीं होगा।
बीजेपी सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर कही ये बात
कमलनाथ ने भाजपा सरकार के रिपोर्ट कार्ड (MP BJP Government Report Card) जारी करने पर कहा कि वह जारी करें, जनता रिपोर्ट कार्ड बनाती है।
BREAKING: कांग्रेस ने जारी की CWC की लिस्ट, MP से इन तीन नेताओं को मिली जगह
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक