भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश के दौरे को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता के आक्रोश से भाजपा में घबराहट है। जनता सरकार के कुशासन से ऊप चुकी है, बीजेपी की रवानगी तय है। वहीं पीसीसी चीफ ने कहा कि मन से जो न चाहत है; वो मुख से कहत स्वागत है! मुख्यमंत्री जानते हैं दिल्ली वाले जितनी बार भोपाल आएंगे, उतने अधिक वोट कट जाएंगे। क्योंकि उनके कुशासन के खिलाफ जो आक्रोश है उसमें दूसरों के कुशासन का भी आक्रोश जुड़ जाएगा, फिर भी दिखाने के लिए तो स्वागत गीत गाने ही पड़ेंगे।
सोमवार को कांग्रेस नेता अरुण यादव जन आक्रोश यात्रा में शामिल होने टीकमगढ़ के खरगापुर पहुंचे। जहां उन्होंने पीएम मोदी के भोपाल दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार के 18 वर्षों के कुशासन, भय और भ्रष्टाचार के शासन से ऊब चुकी हैं, इसलिए भाजपा की रवानगी तय है। जनता के आक्रोश से भाजपा में घबराहट है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और तमाम बड़े हर हफ्ते प्रदेश के दौरे कर रहे है।
महिला आरक्षण UPA के समय लेकर आए थे- पूर्व केंद्रीय मंत्री
अरुण यादव ने महिला आरक्षण पर कहा कि यह बिल हम सोनिया गांधी के नेतृत्व में यूपीए (UPA ) के समय लेकर आए थे, तब बीजेपी के लोगों ने ही इसका विरोध किया था और अभी तक इसे क्यों रोका गया था ? पीएम मोदी की गारंटी वाले बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है, बीजेपी के नेता अभिनेता भ्रष्टाचार में लीन है, क्या पीएम मोदी जी इन सबको हटाने की गारंटी प्रदेश की जनता को देंगे ?
कलमनाथ ने कही ये बात
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- मन से जो न चाहत है; वो मुख से कहत स्वागत है! मुख्यमंत्री जानते हैं दिल्ली वाले जितनी बार भोपाल आएंगे, उतने ज़्यादा वोट कट जाएंगे क्योंकि उनके कुशासन के खिलाफ जो आक्रोश है उसमें दूसरों के कुशासन का भी आक्रोश जुड़ जाएगा, फिर भी दिखाने के लिए तो स्वागत गीत गाने ही पड़ेंगे। जनता प्रश्न उठा रही है कि मुख्यमंत्री वो ‘मन’ वाला प्रचार गीत भी बजवाएंगे क्या जिसमें भाजपा उनकी तस्वीर तो दूर, उनका नाम तक लेना भूल गयी है।
PCC चीफ बोले- झूठ मशीन की डबल स्पीड से एमपी की जनता के साथ पीएम भी त्रस्त
एक अन्य ट्वीट में कहा कि शिवराज सिंह आज आप जरा धीरज से काम लीजिएगा। प्रधानमंत्री जब भी मध्य प्रदेश आते हैं तो आप उन्हें अपने किसी न किसी झूठ में शामिल करा लेते हैं। आपकी झूठ मशीन की डबल स्पीड से मध्य प्रदेश की जनता के साथ प्रधानमंत्री भी त्रस्त हैं, इसीलिए उन्होंने पूरे चुनाव अभियान से आपको बाहर कर दिया है। आप देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गए हैं जो मुख्यमंत्री तो हैं, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है।
- रीवा में आपने उनके सामने बोल दिया कि किसानों की आमदनी दुगनी से अधिक हो गई है, जबकि उनके नीति आयोग की रिपोर्ट में मध्य प्रदेश के किसानों की आमदनी घटी थी।
- भोपाल में आपने उन्हें गलत परचा पकड़ा दिया और वह मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत ₹100 लीटर से कम बता गए। इस तरह उन्हें दूसरे झूठ में शामिल कर लिया।
- गैस सिलेंडर की कीमतों पर भी आपका झूठ प्रधानमंत्री से टकरा रहा है। आप देते किसी को नहीं, लेकिन कहते हैं कि गैस सिलेंडर 450 रुपए का देंगे, वहीं प्रधानमंत्री कहते हैं कि सिलेंडर ₹900 का देंगे।
- प्रधानमंत्री की सागर जिले की यात्रा में आपने उनसे कहला दिया कि कांग्रेस सरकार ने बुंदेलखंड पर ध्यान नहीं दिया जबकि यूपीए सरकार ने 7200 करोड रुपए का विशेष बुंदेलखंड पैकेज बुंदेलखंड क्षेत्र को दिया था।
- यद्यपि झूठ के प्रति आपकी निष्ठा और समर्पण जग जाहिर है, फिर भी आशा है कि मध्य प्रदेश की जनता को आज कोई नया झूठ देखने को नहीं मिलेगा।
कांग्रेस के बयान पर बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि मोदी ने मुमकिन शब्द को सार्थक किया। प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वो किया। धारा 370, राम मंदिर से लेकर कई मुद्दों पर देश को दिशा दी। PM मोदी देश में विकास की गारंटी हैं। कांग्रेस के पास कहने को कुछ नहीं है। भ्रष्टाचारियों को बोलने का अधिकार भी नहीं है। अरुण यादव का बयान उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा है।
आपको बता दें कि सोमवार को पीएम मोदी भोपाल दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल हुए। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में आए लाखों कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। वहीं प्रधानमंत्री ने कहा मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष (कांग्रेस और I.N.D.I.A. गठबंधन) पर जमकर हमला भी बोला हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक