शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। लेकिन इस मीटिंग से बड़े नेताओं ने दूरी बनाई है। पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत आधी कमेटी नहीं पहुंची। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा हैं। बीजेपी ने कहा कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने नेताओं के रेड कार्पेट बिछाया। फिर भी नेतागण नहीं आये। टेंट वालों को वापस ले जाने का बोल दिया।

मध्यप्रदेश कांग्रेस की बैठक शुरू हो गई है। दो पारी में मीटिंग होगी। पहली बैठक पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की होगी। यह मीटिंग करीब 2 घंटे तक चलेगी। इसके बाद एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा होगी। कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, राजेंद्र सिंह मौजूद है।

ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री के बयान का शिक्षा मंत्री ने किया समर्थनः बोले- मंदिर, मस्जिद, जंगल कहीं भी राष्ट्रगान हो हमें गर्व करना चाहिए, आदिवासी अंचलों में भी दौंडेंगी सरकारी बसें, BJP प्रदेशाध्यक्ष हिंदू एकता पद यात्रा में होंगे शामिल

प्रदेश प्रभारी ने कही ये बात

भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया कि पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक है। जमीनी स्तर, ब्लॉक पर काम कैसे करना है, इस पर चर्चा करेंगे। राजनीतिक विषयों पर भी मंथन होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने जो वादे किए वह पूरे नहीं हुए। परमानेंट इनवाईटी की मीटिंग भी है और प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक होगी। पदाधिकारीयों को जिम्मेदारियां दी जाएगी। जो नेता भोपाल में नहीं है वह वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ेंगे।

दिग्गज नेताओं ने बनाई दूरी

इस मीटिंग से कई दिग्गज नेताओं ने दूरी बनाई। पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के आधे सदस्य नहीं पहुंचे। पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अजय सिंह, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, फूल सिंह बरैया, प्रवीण पाठक, बाला बच्चन, शोभा ओझा मीटिंग में नहीं पहुंचे।

ये भी पढ़ें: PWD मंत्री को जानकारी ही नहीं… निर्माणाधीन जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे राकेश सिंह, बिना सुरक्षा उपकरण और नाबालिग से कराया जा रहा था काम

बीजेपी ने कसा तंज

कांग्रेस नेताओं के बैठक से दूरी बनाने पर बीजेपी ने तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- खबर अंदरखाने से…मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक, जीतू पटवारी ने नेताओ के लिये बिछाया रेड कारपेट, पहली बार पीसीसी में बिछा रेड कारपेट, फिर भी नेतागण नहीं आये, टेंट वाले को वापस ले जाने का बोल दिया।

कल कांग्रेस कार्यकारिणी को होगी बैठक

आपको बता दें कि आज से दो दिन तक कांग्रेस कार्यालय में बैठकों का दौर चलेगा। मध्यप्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी व एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक होगी। वहीं कल 22 नवंबर को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की नई टीम (कांग्रेस कार्यकारिणी) की बैठक होगी। जिसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को शामिल होने को कहा गया है। कांग्रेस कमेटी की तरफ से सभी सीनियर नेता और पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m