शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार प्रसार का दौर जारी है। राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नजर आ रही है। आईटी सेल प्रचार प्रसार के लिए वीडियो, स्लोगन बनाकर वोटरों से अपने अपने पक्षों में मतदान की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बीजेपी नेताओं के साथ रेस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एमपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एनीमेटेड वीडियो का इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस ने एक वीडिया जारी किया है, जिसमें कमलनाथ को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ रेस लगाते दिखाते गया है। रेस में कमलनाथ ने सबको पीछे कर दिया। 50 प्रतिशत कमीशन के मामले में बीजेपी नेताओं को घेरा गया है। कमलनाथ को किसानों की कर्ज माफी में भी आगे निकलते दिखाया गया है।

दिग्विजय ने खुद को बताया मोटी चमड़ी वाला राजनेता: राजनीति में टिकने वालों की बताई परिभाषा, ट्वीट कर लिखी ये बात

वहीं नफरत की दुकान और डबल इंजन की सरकार में भाजपा को थमते और कमलनाथ को मोहब्बत की दुकान में अव्वल दिखाया गया। इस वीडियो में चार नेताओं की दौड़ जीतने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ के जीतने का दावा किया गया है। यह वीडियो इंटरनेट पर भी जमकर वायरल हो रहा हैं।

कमलनाथ का सुपर नाथ वाला वीडियो वायरल: Animation Video में सुपरमैन की पोशाक पहन उड़ते आ रहे नजर

आपको बता दें कि इसके पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को सुपरनाथ बताया गया था। वीडियो में कमलनाथ को सुपरमैन की पोशाक पहनकर (सुपर नाथ) आकाश में उड़ते हुए दिखाया था। एनीमेशन वीडियो में 500 में गैस सिलेंडर, किसान कर्ज माफी समेत अन्य योजना को दर्शाया गया। वीडियो में मध्य प्रदेश की भलाई के लिए शक्ति मांगते और नारी सम्मान, युवाओं को रोजगार का आश्वासन देते नजर आए थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus