शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को झटके पक झटका लगते जा रहा है। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता के पहले से जारी दलबदल का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगता है मतदान के दिन तक जारी रहेगा। ताजा मामला मालवा संभाग का है जहां मध्यप्रदेश कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक रामलाल मालवीय बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

यहां से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे रामलाल मालवीय पार्टी को अलविदा कह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उज्जैन की घटिया से पूर्व विधायक रामलाल मालवीय में बीजेपी का दामन लिया है। तीन बार के विधायक रामलाल मालवीय पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते रहे है। उन्होंने सीएम डॉ मोहन यादव पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक रामलाल मालवीय ने कहा कि-बीजेपी सरकार के विकास से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुआ हूं। कांग्रेस पार्टी में किसी नेता से कोई दिक्कत नहीं है।दिग्विजय सिंह को पार्टी छोड़ने की जानकारी नहीं दी। दिग्विजय सिंह मेरे लिए हमेशा आदर्श रहेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H