सुधीर दंडोतिया, भोपाल। कर्नाटक चुनाव के बाद अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सियासी घमासान शुरू हो गया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Vidhan Sabha Election) में जीत के बाद एमपी कांग्रेस (MP Congress) ने एक वीडियो (Video) जारी किया है। जिसमें प्रभु श्रीराम और भक्त हनुमान का वार्तालाप दिखाया गया है। इस वीडियो के जरिए से कांग्रेस बता रही है कि कर्नाटक में सत्य की जीत हुई है। वहीं प्रभु श्रीराम ने बजरंगबली (Bajrangbali) को मध्यप्रदेश की ओर प्रस्थान कर भक्त कमलनाथ (Kamal Nath) की विजय पताका लहराने का आदेश देते दिखाया गया है।
कर्नाटक में जीत से उत्साहित मप्र कांग्रेस
कर्नाटक चुनाव में मिली जीत से मध्यप्रदेश कांग्रेस उत्साहित है। कांग्रेस ने ट्वीट कर दावा किया है कि प्रदेश में बीजेपी को 50 सीट जीतना भी नामुमकिन है। एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- कर्नाटक में कांग्रेस की जयकार, कांग्रेस 136 सीटों पर जीती, भाजपा से दोगुनी सीटें कांग्रेस को मिली, मध्यप्रदेश में बीजेपी का 50 सीटें जीतना भी नामुमकिन। सच्चाई में है दम, जीत रहे हैं हम।
इधर, हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए दिग्गज नेता दीपक जोशी (Deepak Joshi) देवास (Dewas) में स्थित श्री खेड़ापति मंदिर में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ कर विजयी जुलूस में सम्मिलित हुए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बजरंग बली पवनपुत्र हनुमान के आशीर्वाद से कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक विजयश्री की ओर अग्रसर हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी जी, पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर जी सम्मानित कार्यकर्ता साथियो के साथ देवास स्थित श्री खेड़ापति मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर विजयी जुलूस में सम्मिलित हुआ। जय बजरंग बली। जय श्री परशुराम। जय श्री राम।
बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने घोषणा पत्र (congress manifesto) जारी कर बजरंग दल पर ‘प्रतिबंध’ लगाने की बात कही थी। जिसके बाद से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक