शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav 2023) को लेकर तैयारी तेज हो गई है। एमपी कांग्रेस (MP Congress) अपना वचन पत्र (Vachan Patra) 15 सितंबर के बाद जारी करेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) वचन पत्र जारी करेंगे। इस दौरान कोई बड़ा नेता शामिल नहीं होगा। कल शाम को हुई बैठक में फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया गया है। वहीं कांग्रेस वचन पत्र से पहले आरोप पत्र (Aarop Patra) जारी करेगी।
एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बचे हैं। इसे देखते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष घोषणा पत्र बनाने में जुटे हुए हैं। भाजपा के नेता घर-घर पहुंचकर जनहितेषी योजनाओं से आम जनों को अवगत करा रहे हैं। तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन किसी न किसी जिले का दौरा कर रहे हैं। इधर कांग्रेस भी लगाकर बैठकें कर चुनावी रणनीति बना रही है।
इस बीच जानकारी सामने आई है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ 15 सितंबर के बाद वचन पत्र जारी करेंगे। इस कार्यक्रम में कोई भी बड़ा नेता शामिल नहीं होगा। कल रविवार शाम को हुई बैठक में निर्णय लिया गया है। फाइनल ड्राफ्ट को लेकर अगस्त के आखिरी में अंतिम बैठक आयोजित की जाएगी। वहीं कांग्रेस पार्टी वचन पत्र से पहले आरोप पत्र लगाएगी।
कल पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने वचन पत्र को लेकर कहा था कि तैयारियां चल रही है। संभाग स्तर पर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। वचन पत्र के लिए जनप्रतिनिधियों, वकीलों, किसानों और आम जनता से रायशुमारी हो रही है। उन्होंने बताया कि वचन पत्र जिला स्तर पर भी तैयार होगा।
अजय सिंह ने कहा था कि ऐतिहासिक वचन पत्र के मुद्दों को सार्वजनिक करना अभी ठीक नहीं। फिलहाल वचन पत्र गोपनीय है। प्रभावशाली रूप से वचन पत्र लेकर आएंगे। बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी कहा था कि महीने भर के अंदर कांग्रेस का वचन पत्र आ जाएगा। सभी समाजों के लोग मुझे अपने सम्मेलनों में बुला रहे हैं तो मैं जा रहा हूं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक