शब्बीर अहमद/ अमृतांशी जोशी, भोपाल। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को नक्सली हमले में डीआरजी के 10 जवान और 1 ड्राइवर शहीद हो गए। हादसे के बाद शिवराज ने हमले में शहीद जवानों को लेकर दुख जताया है। वहीं कमलनाथ ने भी ट्वीट कर दुख जताया है।

सीएम शिवराज ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट कर लिखा– छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में वीर जवानों के शहीद होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। अपने सपूतों के बलिदान को यह देश कभी भुला न सकेगा। ईश्वर से दिव्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ।

नक्सली हमले में जवानों की शहादत पर पीएम मोदी, राहुल गांधी के साथ इन नेताओं ने जताया शोक, परिजनों के प्रति जताई संवेदना…

कमलनाथ का ट्वीट

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 11 जवानों के शहीद होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं इस तरह की कायरतापूर्ण कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूं। मैं सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और दुख की इस घड़ी में हम सब उनके परिजनों के साथ हैं।

जानकारी के अनुसार, डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे। कल बारिश होने की वजह से फंसे हुए थे। डीआरजी की टीम फंसे जवानों को लेने प्राइवेट वाहन से जा रहे थे। नक्सलियों की मुखबिरी की वजह से ही नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। शहीद हुए सभी जवान डीआरजी के हैं।

CG BREAKING: नक्सल हमले में शहीद जवानों के नाम और घटनास्थल की तस्वीरें आई सामने, देखें वीडियो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus