शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा के लिए तीसरे चरण के चुनाव में मतदान के बाद लोग सेल्फी के साथ अमिट स्याही दिखाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका का बखान कर रहे हैं। अधिकतर लोगों ने वोट के बाद सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर) सेल्फी पोस्ट की है। इसी कड़ी में भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर के नाबालिग बेटे से वोट डलवाने का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वोट डालने का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है।

वोट डालते वक्त का जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया और अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट भी किया है। बता दें कि वोट डालते वक्त का वीडियो बनाना कानून अपराध है। इसके गोपनीयता भंग हुई है। वहीं मोबाइल लेकर बूथ के भीतर प्रवेश करना मनाही थी। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे है कि EVM तक मोबाइल कैसे पहुंचा। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा है- “लोकतंत्र के महापर्व में मेरे बेटे के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट किया और मेरे बेटे को मैंने बताया भी अगर देश हित में वोट करना है तो सिर्फ और सिर्फ कमल के फूल पर करना”। नाबालिग बेटे से वोट डलवाने और वीडियो मामले में बैरसिया के खितावास पीठासीन अधिकारी संदीप सैन भेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

भोपाल कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

https://www.facebook.com/share/v/gFjh3ryRA1g9HN8v/?mibextid=oFDknk

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H