भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी 228 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। अब केवल 2 विधानसभा विदिशा और गुना सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान बाकी है। बची हुई इन सीटों पर बीजेपी आज नामों की घोषणा कर सकती है।

मध्य प्रदेश में 17 नवबंर को विधानसभा चुनाव होने है। इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवी सूची में कुल 228 नामों का ऐलान कर चुकी है। अब केवल 2 विधानसभा विदिशा और गुना सीटों पर उम्मीदवार घोषित किया जाना बाकी है।

MP की इस सीट पर बाहरी प्रत्याशी का विरोध: बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार का किया समर्थन, भुगतना पड़ सकता है परिणाम

विदिशा और गुना विधानसभा सीट को भाजपा ने होल्ड पर रखा था। इन सीटों पर अभी प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन जारी है। सूत्रों के मुताबिक, विदिशा से पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई की बेटी पूर्व नपा अध्यक्ष ज्योति शाह और पिछला चुनाव हारे मुकेश टंडन भी दावेदारी कर रहे हैं। इसके अलावा श्याम सुंदर शर्मा का नाम भी चर्चा में है। इनके बीच पेंच फंसा हुआ हैं।

कांग्रेस की टिकट परिवर्तन का साइड इफेक्ट: प्रत्याशी बदलने के बाद बगावत, कुलदीप सिकरवार ने BSP और राजेंद्र सोलंकी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

वहीं गुना सीट पर बीजेपी के गोपीलाल जाटव विधायक हैं, लेकिन पार्टी उनको बदलना चाहती है। सूत्रों का कहना है कि इस सीट पर पूर्व विधायक पन्ना लाल शाक्य का नाम लगभग तय हो गया है। हालांकि अंतिम मुहर लगना बाकी है। बताया जा रहा है कि आज बीजेपी इन सीटों पर नामों का ऐलान कर सकती है।

MP Assembly Election 2023: एक क्लिक में प्रत्याशियों की सूची, यहां देखिए BJP-CONGRESS, AAP, BSP-SP उम्मीदवारों की लिस्ट…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus