राकेश चतुर्वेदी/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के फर्जी इस्तीफा पत्र मामले में बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, रविवार को कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद दिग्गी का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें उनके कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने की बात लिखी थी। हालांकि यह पत्र फर्जी निकला।
इस पूरे मामले को लेकर दिग्विजय सिंह और कांग्रेस नेताओं ने पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद आज सोमवार को भोपाल क्राइम ब्रांच ने बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हितेश वाजपेई के खिलाफ IPC की धारा 469,501 के तहत मामला दर्ज किया है। हितेश वाजपेई ने यह पत्र सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर ट्वीट कर शेयर किया था। हालांकि बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था।
दिग्विजय सिंह ने दिया इस्तीफा? सोशल मीडिया पर त्याग पत्र वायरल, पूर्व सीएम ने ट्वीट कर कही ये बात
इधर, कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वे दिग्गी के फर्जी इस्तीफा मामले को लेकर शिकायती आवेदन देते हुए पुलिस अधिकारियों से कहते नजर आए कि हितेश वाजपेई ने एक फर्जी वीडियो बनाया था। फरवरी में उसकी शिकायत भी की थी, तीन महीने बाद मुझे बयान देने के लिए भी बुलाया था, लेकिन आज तक उसपर कायमी नहीं हुई है। अगर साइबर सेल पहले ही इस आपराधी पर कार्रवाई कर लेता तो, दूसरी बार दुस्साहस नहीं करता, एक महीने बाद हमारी सरकार आ रही है। जिन्होंने FIR दर्ज नहीं की, मैं उन सभी को मुल्जिम बनाऊंगा।
वहीं इसे लेकर हितेश वाजपेई ने आज सोमवार को ट्वीट कर लिखा- देखिये और सुनिए ! किस प्रकार ब्राम्हणों को गाली देने वाले कांग्रेसी एक पुलिस अधिकारी को धमका रहें हैं और देख लेने की धमकी दे रहें हैं ! क्या ये आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। चुनाव आयोग और डीजीपी क्या एक ड्यूटी पर तैनात अफसर को ये लोग धमकाएंगे और इस तरह चुनाव होगा ? क्या यह अनैतिक और अवैधानिक नहीं है ? ये स्पष्ट MCC का उल्लंघन है और इस पर सख्त निर्देश जारी होना चाहिए जिससे की भय मुक्त चुनाव हों !
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि चुनाव आयोग इन पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दे। डीजीपी से कहा कि आप भी इसका संज्ञान लेकर निष्पक्ष अफसरों का मनोबल ऐसे राजनेता न गिराएं इसलिए कार्यवाही जरूर करिए ! उम्मीद करता हूँ कि कमलनाथ भी अपने कार्यकर्ताओं को सरकारी अधिकारीयों का आदर करना सिखायेंगे और इस घटना का संज्ञान लेंगे !
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक