शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल का खेल लगातार जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को बीजेपी के कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए है। जिसमें पूर्व गृहमंत्री, बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका अध्यक्ष के पति, पार्षद समेत कई कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की है। पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में सभी नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा हैं।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसके पहले नेता दल बदल भी कर रहे है। कोई कांग्रेस से बीजेपी में तो कोई भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में आ जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज भाजपा के कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा है।

दिग्विजय के फर्जी इस्तीफा पत्र का मामला: बीजेपी नेता पर FIR, हितेश ने कहा- ब्राम्हणों को गाली देने वाले कांग्रेसी पुलिस को देख लेने की दे रहे धमकी

पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध सिंह ने घर वापसी की है। वहीं नरसिंहपुर के गाडरवारा विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी गौतम पटेल, राहतगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष पति और पार्षद ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। ये सभी नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

संघ की शरण में दिग्गज: टिकट कटने की संभावनाओं पर लगा रहे वीटो, दो मंत्री-8 MLA ने की मुलाकात, पदाधिकारियों को मनाने में जुटे नेता

इस दौरान पीसीसी चीफ ने कहा कि आप सभी कांग्रेस या व्यक्ति का नहीं बल्कि प्रदेश की तस्वीर सामने रखकर सच्चाई का साथ दे रहे है। इसके साथ ही उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना भी साधा हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus