राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है, इसकी तैयारियां भी तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही रहने वाला है। इस बीच अब एमपी चुनाव में भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल की भी एंट्री होने वाली है। जी हां, अब पूर्व पीएम के मामले प्रदेश में चुनावी मुद्दा बनेंगे। केंद्र के निर्देश पर बीजेपी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के 24 घंटे केे भीतर बीजेपी ने इसकी प्लानिंग पर तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इसमें बीजेपी राजीव गांधी से लेकर मनमोहन सरकार के कार्यकाल तक की विफलताएं गिनवाएगी। वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों और मोदी के कार्यकाल के बारे में बताएंगे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का बयान
वहीं अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी इस पर बयान सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार ऑफिशियल था। शर्मा ने कहा कि गांधी ने ऑफिशियल स्वीकार किया था कि ₹1 में से 85 पैसे दलाल खा जाते हैं। लोगों को ₹1 में से सिर्फ 15 पैसे ही मिलते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज 1000 में से 1000 लोगों के खातों में पैसे जा रहे हैं।
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा का बयान
वहीं इस मामले में कांग्रेस का भी बयान सामने आया है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा है कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और मोदी जी में बड़ा अंतर है। प्रधानमंत्री रहते हुए राजीव गांधीजी ने जो गड़बड़ी होती थी उसे स्वीकार किया था। उन्होंने जनता के बीच जाकर सिस्टम को स्वीकार किया था,और सिस्टम सुधारने के प्रयास किए थे। लेकिन मोदीजी आज गड़बड़ी करने वालों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक