अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री और कांग्रेस विधायक सचिन यादव (Sachin Yadav) ने प्रदेश सरकार (state government) और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) ने किसानों को छला है। दृष्टि पत्र में किए गए सभी वादे खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होंने पूछा कि पिछले ओलावृष्टि से हुए नुकसान का कितने किसानों के खाते में मुआवजे का पैसा पहुंचा है।

दरअसल, सोमवार को पीसीसी में कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को ठगने का काम कर रही है। बीजेपी 18 साल से सरकार में बैठी है, उन्हें जवाब देना है, लेकिन विपक्ष से सवाल पूछे जा रहे हैं। BJP अपने दृष्टि पत्र से किसानों को छला है, एक भी वादा पूरा नहीं किया है। दृष्टि पत्र में किए गए वो सारे वादे खोखले साबित होते हुए दिखाई दे रहे हैं। अगर वो गंभीर होते तो अंतिम बजट में उसकी झलक दिखती।

MP के कांग्रेस विधायक की बढ़ी मुश्किलें: नोएडा में आलोक चतुर्वेदी के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला ?

सचिन यादव ने कहा कि उच्च गुणवत्ता के बीज किसानों को रियायत दरों पर दिए जाएंगे, लेकिन बजट में सूरजधारा-अन्नपूर्णा जैसी योजनाओं के प्रावधान जीरो किया जाता है। भावन्तर भुगतान योजना का पैसा किसानों को मिला नहीं और बजट में प्रावधान मात्र 1 हज़ार रुपये का है। इसके अलावा कोल्ड स्टोरेज (cold storage) बनाए जाने के मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या 3000 रुपये में कोल्ड स्टोरेज बनाए जा सकते हैं।

पूर्व कृषि मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस ने 15 महीने की सरकार में 27 लाख किसानों का 11 हजार रुपये का ऋण माफ किया। भाजपा नेताओं ने अपना कर्ज माफ करवा लिया, जब किसानों की कर्ज माफी की बात आई तो 3 हजार का बजट रखा। पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि (rain and hail) से किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है, सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें की गई, एक हफ्ते से सर्वे के लिए कहा गया। मेरा सरकार से सवाल है कि यह बताएं कि ओलावृष्टि-अतिवृष्टि से हुए नुकसान का कितने किसानों के खाते में मुआवजे का पैसा पहुंचा है।

कैलाश विजयवर्गीय के ‘शूर्पणखा’ वाले बयान का कांग्रेस विधायक ने किया समर्थन: कहा- इंदौर संस्कार वाली नगरी, पहनावे पर ध्यान रखना चाहिए, विवाद बढ़ने पर पलटे लक्ष्मण सिंह

18 साल का हिसाब देना चाहिए-सचिन यादव

सचिन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पता है कि किसानों के बिना सरकार नहीं बनने वाली है। इसलिए किसान यात्रा निकाली जा रही है। भाजपा किसान यात्रा निकालने जा रही है। 18 साल में क्या विकास किया गया, सरकार को जवाब देना चाहिए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus