अमृतांशी जोशी,भोपाल। अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष और मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे गौरीशंकर बिसेन (Gaurishankar Bisen) एक बार फिर चर्चा में हैं। भोपाल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने युवाओं को टिकट देने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि पार्टी को युवाओं के लिए आगे आना चाहिए।
पूर्व मंत्री ने कहा कि जब मैं युवा था तब पार्टी ने मुझे टिकट दिया था। उन्होंने कहा कि मैं 13 सालों से विधानसभा और लोकसभा के चुनाव लड़ रहा हूँ। पार्टी को भी युवाओं को मौका देना चाहिए। वहीं बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के अलग पार्टी बनाकर विंध्य प्रदेश बनाने वाली बात पर बिसेन ने कहा कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद मध्य प्रदेश 52 जिलों का मजबूत राज्य है। इस तरह की चर्चा करना अपने आप को दिग्भ्रमित करना है। उन्होंने कहा कि वो एकल बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।
सरकारी नौकरी दो या फिर शराब बेचने का लाइसेंस: दिव्यांग ने लगाई गुहार, पत्नी के साथ बैठा धरने पर
बता दें कि पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसने ने बालाघाट से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने छिंदवाड़ा में कमलनाथ के सामने चुनाव लड़ने की हुंकार भरी थी। उन्होंने कहा था कि कमलनाथ के खिलाफ आलाकमान की तरफ से हरी झंडी मिलती है तो वे चुनाव के मैदान में उतरेंगे। गौरीशंकर बिसेन 13 बार बालाघाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे है। इस दौरान वे सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे है। हालांकि इस बार उन्होंने अपनी जगह अपनी बेटी को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक