शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस की बैठक के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मीटिंग में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भावुक हो गए। इस पर पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि एमपी में अगर तीसरा मोर्चा होता तो हमारी स्थिति उत्तर प्रदेश बिहारी जैसी होती। इसके साथ ही विजयलक्ष्मी ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को सलाह भी दी है। पूर्व मंत्री ने कहा मायूस और आंसू छलकाने से कुछ नहीं होगा। कांग्रेस की सरकार कैसे आये इस पर विचार करना चाहिए।
दरअसल, आज गुरुवार से दो दिन तक कांग्रेस कार्यालय में बैठकों का दौर चलेगा। पहले कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी बैठक हुई। जिसमें प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, राजेंद्र सिंह मौजूद है। वहीं कई दिग्गज नेताओं ने इस मीटिंग से दूरी बनाई। कमेटी के आधे सदस्य नहीं पहुंचे। पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अजय सिंह, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, फूल सिंह बरैया, प्रवीण पाठक, बाला बच्चन, शोभा ओझा नहीं पहुंचे।
राज्यसभा सांसद बोले- रणनीति तैयार की गई
कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक के बाद राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि हमारी मीटिंग बहुत अच्छी रही। आगामी समय में बहुत अच्छे से काम करने की स्ट्रैटेजी भी तैयार कर ली गई है। नई कांग्रेस का उदय होगा, युवाशील कांग्रेस सामने आएगी प्रगतिशील कांग्रेस बनेगी। वहीं बड़े नेताओं के नहीं आने पर तन्खा ने कहा कि सभी लोगों ने समर्थन दिया है, कोई भी निर्णय सभी के समर्थन से ही लिया जाएगा।
पूर्व मंत्री ने कही ये बात
इसके बाद एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग हुई। इन बैठकों में पूर्व कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, मीनाक्षी नटराजन, अजय सिंह, गोविंद सिंह, अरुण यादव की दूरी से जीतू पटवारी का दर्द झलक पड़ा और वे भावुक हो गए। पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को सलाह देते हुए कहा कि मायूस और आंसू छलकाने से कुछ नहीं होने वाला है। अब कांग्रेस की सरकार कैसे आये इस पर विचार करना होगा। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि बैठक में जीतू पटवारी भावुक हुए थे। ये आर्टिफिशियल आंसू नहीं थे। कठिन समय मे जीतू पटवारी अध्यक्ष बने है, मीटिंग में सबसे मदद मांगी है। हम सब एकजुट है, पार्टी में कोई दो फाड़ नहीं है।
आपको बता दें कि कल 22 नवंबर को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की नई टीम (कांग्रेस कार्यकारिणी) की बैठक होगी। जिसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को शामिल होने को कहा गया है। कांग्रेस कमेटी की तरफ से सभी सीनियर नेता और पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक