शब्बीर अहमद, भोपाल। देशभर में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) मनाई जाएगी। इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौर पर आएंगे। सपा मुखिया कल यानी 13 अप्रैल को इंदौर पहुंचेंगे। इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिसके बाद वे 14 अप्रैल को महू जाएंगे।

MP की सियासतः BJP सरकार इवेंट करने की बजाए किसानों के दर्द को समझें, पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर जल्द मुआवजा देने की मांग की

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कल सुबह 11.15 मिनट पर इंदौर पहुंचेंगे। कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर वे दोहपर 3 बजे बोरावां (कसरावद) जाएंगे। जहां सपा नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.सुभाष यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री अरूण यादव और पूर्व कृषि मंत्री और कसरावद विधायक सचिन यादव भी मौजूद होंगे।

भोपाल सेंट्रल जेल अधीक्षक की कुर्सी पर बैठे कथावाचक अनुरुद्धचार्य: नियमों के उल्लंघन पर जेल एडीजी ने जताई नाराजगी, अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

अखिलेश यादव 13 अप्रैल को इंदौर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं 14 अप्रैल को वे महू के लिए रवाना हो जाएंगे। अंबेडकर जयंती पर सपा ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उनके आने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus