शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार कलेक्टरों की परफॉर्मेंस कुंडली तैयार कर रही है। कलेक्टरों के कामों की रेटिंग कराई जाएगी। इन योजनाओं पर अमल के लिए परफार्मेंस इंडिकेटर के साथ डायनॉमिक पैरामीटर भी रेटिंग तय करने में प्रभावी भूमिका निभाएंगे।
400 से अधिक पैरामीटर के आधार पर तैयार होगी रिपोर्ट
एक-दो नहीं बल्कि 400 से अधिक पैरामीटर्स के आधार पर परफार्मेंस तय करने की व्यवस्था की गई है। अभी कुछ और पैरामीटर्स भी बढ़ सकते हैं। सभी विभागों की योजनाओं के पैरामीटर्स इंडीकेटर और डायनॉमिक पैरामीटर्स के आधार पर परफार्मेंस रिपोर्ट बनाने का काम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: जल संसाधन विभाग में बढ़ती जा रही शिकायतें: ढाई हजार से अधिक मामले लंबित, L1 से L4 तक के अधिकारियों को समस्या निराकरण के आदेश
सभी विभागों से योजनाओं पर बुलाया जाता ऑनलाइन डाटा
हर विभाग से उनसे संबंधित योजनाओं के पैरामीटर्स की जानकारी बुलाई जाती है। विभागों के पोर्टल कनेक्टेड हैं, इसलिए इसके आधार पर रिपोर्ट मिल रही है। इसके बाद सभी योजनाओं के एवरेज के आधार पर रिपोर्ट बनाने का काम हो रहा है। अगले 2 महीने में पैरामीटर फिक्स होने के बाद हर महीने की परफॉर्मेंस रेटिंग आएगी। एमपीएसईडीसी (MPSEDC) डाटा कलेक्ट कर रिपोर्ट तैयार करेगा।
ये भी पढ़ें: सेना के गुण भी सीखेंगे MP पुलिस के नए जवान: भारतीय मार्शल आर्ट की होगी ट्रेनिंग, जून में शुरू होगा सिपाहियों प्रशिक्षण
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें