शब्बीर अहदम, भोपाल। मध्यप्रदेश में अवैध लकड़ी परिवहन (illegal wood transportation) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला प्रदेश के राजधानी भोपाल (Bhopal) से सामने आया है, जहां लिप्टिस के पेड़ की तस्करी करते हुए वन विभाग की टीम ने एक ट्रक को पकड़ा है। वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए पकड़े गए वाहन को डिपो पहुंचाया दिया है। वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Dear Papa I’m Sorry: आपकी बेटी बहुत स्ट्रॉन्ग है, पर यहां हार गई पापा, सुसाइड नोट लिख B.sc फाइनल ईयर की छात्रा ने लगाई फांसी

दरअसल, मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम पंचायत परवलिया सड़क के रातीबड़ क्षेत्र से पेड़ काटकर ट्रक में लकड़ी भरकर अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना पाकर विभाग टीम ने परवलिया सड़क थाना क्षेत्र से भोपाल जा रही एक ट्रक को पकड़ा। चेकिंग के दौरान ट्रक में लकड़ी मिली।

जिसके बाद वनकर्मी वाहन को अपने कब्जे में लेकर मुबारकपुर वन नाके से पंचनामा बनाकर वाहन को डिपो पहुंचाया गया। गाड़ी नम्बर एमपी 04 जीबी 9640 से लिपटीज के पेड़ की तस्करी कर भोपाल ले जाया जा रहा था। मुबारकपुर वन नाके पर नाकाबंदी कर वाहन को पकड़ा गया।

बिजली विभाग की खुली नींद! 20 रोजे पूरे होने के बाद निकाला आदेश, मुस्लिम कर्मचारियों को आधे घंटे पहले कार्यालय छोड़ने की अनुमति

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus