शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर्मचारी संगठनों को लेकर सोशल मीडिया एक्स (X) पर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा- मध्य प्रदेश में 12 लाख कर्मचारी और पेंशनर्स की आवाज उठाने वाले संगठनों का रजिस्ट्रेशन खत्म कर भाजपा सरकार ने अपना कर्मचारी विरोधी और तानाशाह चेहरा एक बार फिर उजागर कर दिया है।

इनमें से कुछ संगठन 50 साल तो कुछ 30 साल से अधिक समय से पंजीकृत थे। संगठन का पंजीकरण रद्द करने का
अर्थ है कि अब कर्मचारी और पेंशनर्स की ओर से ये संगठन सरकार से बात नहीं कर पाएंगे। यह सीधे-सीधे कर्मचारियों की आवाज को दबाना है। यह अलोकतांत्रिक और मानवाधिकारों का हनन है। स्पष्ट है कि सरकार कर्मचारियों का दमन करना चाहती और यह भी चाहती है कि इस उत्पीड़न का कोई प्रतिरोध ना हो सके। यह एक गहरा षड्यंत्र है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि तत्काल इन संगठनों की मान्यता बहाल करें।

न्यायिक इतिहास की संभवतः पहली घटनाः चीफ जस्टिस के विदाई समारोह का वकीलों ने की बहिष्कार की अपील

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H