अमृतांशी जोशी, भोपाल/ कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और लहार (Lahar) से कांग्रेस विधायक डॉ गोविंद सिंह (Govind Singh) को 23 अप्रैल को माइनर पैरालिसिस अटैक (paralysis attack) आने की अफवाह उड़ी थी। इस खबर को खुद गोविंद सिंह ने भ्रामक बताया है। नेता प्रतिपक्ष ने इसे विरोधियों की साजिश बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। हल्की थकावट होने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर लिया था।

गोविंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने पैरालाइसिस अटैक की खबरों गलत बताया है। उनका कहना है कि लगातार 20 से 22 दिन से मैं दौरे कर रहा था। रात में भी ठीक से सो नहीं पाया, जिसके चलते थकान महसूस हुई। अपने चिकित्सकों से राय ली, उन्होंने कहा कि नींद ना आने से आपके शरीर में यह दिक्कत आ रही है। आपको लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। डॉक्टर्स ने मुझे कम से कम 1 सप्ताह तक टोटली रेस्ट लेने के लिए कहा था।

MP के ऊर्जा मंत्री कोरोना पॉजिटिव: प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ट्वीट कर दी जानकारी, लिखा- क्षमाप्रार्थी हूं अस्वस्थ होने के कारण आपके बीच उपस्थित नहीं हो पा रहा

उन्होंने कहा कि ऐसे में जीवन में पहली बार 3 दिन मैंने अपना फोन भी बंद रखा था। लेकिन शायद किसी हितैषी ने इस तरह की अफवाहें फैला दी कि डॉ साहब गिर पड़े हैं, उन्हें पक्षाघात हुआ है। मैं ऐसे हितैषी को धन्यवाद देता हूं कि वह ऐसे ही अफवाएं फैलाते रहें और मेरी उम्र बढ़ती रहे। मुझे किसी भी प्रकार का कोई राजनीतिक तनाव भी नहीं है मैंने ग्वालियर में डॉक्टर अयंगर को पूरा चेकअप करवाया था। मेरी MRI रिपोर्ट भी अच्छी आई है, मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं, नॉर्मल हूं।

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि डॉक्टर ने आराम करने के लिए कहा है, लेकिन मेरे क्षेत्र लहार में कार्यक्रम है, इसलिए वहां शामिल होने जा रहा हूं। हिंदुस्तान में तमाम षड्यंत्रकारी लोग हैं कुछ लोगों को इसकी ट्रेनिंग भी मिलती है। उनका काम है तो वह ऐसी अफवाएं फैलाते हैं मुझे इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है।

सिंधिया को भी दिया धन्यवाद

डॉ गोविंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को भी धन्यवाद देते हुए कहा है कि आज सुबह ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मेरे अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर फोन किया था। उन्होंने इस पर चिंता भी जाहिर की, मुझे सलाह भी दी कि वह दिल्ली आ जाएं, ताकि बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने मेरे जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।

ये उड़ी थी अफवाह

बताया जा रहा था कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कुछ दिन पहले दांतों का उपचार कराया था। जिसको लेकर उन्होंने खून पतला करने वाली दवा लेना बंद कर दिया था। इस कारण ब्रेन में हल्का खून का थक्का जम गया। जिससे उनके शरीर के दाहिने हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था। जिससे उनके ब्रेन में हल्का खून का थक्का जम गया और उनके शरीर के दाहिने हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था। हालांकि अब नेता प्रतिपक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस तरह की खबरों का खंडन किया है।

एमपी मॉर्निंग न्यूज: सीएम शिवराज आज कर्नाटक दौरे पर, नीमच जाएंगे दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री करवाएंगे 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus