राकेश चतुर्वेदी, अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा ने विधानसभा चुनाव (MP Elections 2023) की जमीनी तैयारियां शुरू कर दी है। मिशन 2023 को लेकर संघ का बड़ा फीडबैक (feedback) आया है। संघ के इस फीडबैक में उत्तर प्रदेश फॉर्मूला (Uttar Pradesh Formula) का जिक्र किया गया है। यूपी फॉर्मूले से भारतीय जनता पार्टी की जीत आसान होगी। इसके लिए संघ ने त्रैमासिक रिपोर्ट तैयार की है।
आठ बार की रिपोर्ट के आधार पर फीडबैक तैयार किया गया है। दलित या आदिवासी वर्ग के लिए डिप्टी सीएम (Deputy CM) पद होना चाहिए। संघ के फीडबैक पर बीजेपी हाईकमान मंथन कर रहा है। बीजेपी चुनावी घोषणा पत्र (Manifesto) में डिप्टी सीएम का वादा कर सकती है।
संघ के फीडबैक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने 14 अप्रैल (शुक्रवार) को सीएम हाउस में सत्ता, संगठन और संघ की बड़ी बैठक बुलाई। जो करीब 4 घंटे तक चली। इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने चुनाव की जिम्मेदारी संभालने वाले मंत्रियों से वन टू वन चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में मंत्रियों को जनता के बीच बने रहने की नसीहत दी गई।
इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री इंदर सिंह परमार, कमल पटेल, भरत कुशवाह, मोहन यादव और ब्रजेंद्र सिंह समेत कई मंत्री मौजूद रहे। लेकिन बाहर निकलने पर किसी भी मंत्री ने मीडिया से बात नहीं की। सभी मंत्री मीडिया से बचते नजर आए और चुपचाप निकल गए।
कल बीजेपी कोर कमेटी की बैठक
चुनावी साल में बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है। दरअसल, कल भाजपा ने कोर कमेटी की बैठक (BJP core committee meeting) बुलाई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। यह बैठक शाम 7 बजे बीजेपी कार्यालय में होगी। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हो सकते हैं।
इसके अलावा बीजेपी के तमाम कोर कमेटी के सदस्य और दिग्गज नेता बैठक में शिरकर करेंगे। इस बैठक में चुनाव और संगठन के कामकाज को लेकर रणनीति बनेगी। संघ के फीडबैक के बाद कोर कमेटी की बैठक में कमज़ोर सीटों को लेकर बड़ी रणनीति तय की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक