शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा इलेक्शन (Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav) को लेकर चुनाव आयोग (MP Election Commission) ने बड़ा फैसला लिया है। एक ही परिवार में 6 से अधिक मतदाताओं का फिर से सत्यापन होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ऐसे परिवारों की सूची तैयार करने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। प्रदेश में इन परिवारों का फिर से सत्यापन किया जाएगा।

प्रदेश में इस साल अंत में विधानसभा चुनाव होने है। राजनीतिक दलों से लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। तैयारियों की इसी कड़ी में राज्य निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है। आयोग के पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का विशेष अभियान दो अगस्त से चलाया जाएगा। जिस घर में छह से अधिक मतदाता होंगे, उनका भौतिक सत्यापन राजपत्रित अधिकारी से कराया जाएगा।

MP में अब तक की सबसे अधिक खनिज ब्लॉकों की नीलामी का ऐलान: 51 खनिज भंडारों के लिए एनआईटी जारी, प्रदेश में कुल 754 ब्लॉक नीलामी के लिए आरक्षित

इसको लेकर सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिए गए है। अनुपम राजन के मुताबिक, 02 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। 30 अगस्त तक दावे-आपत्तियां ली जाएंगी। अक्टूबर में अंतिम सूची जारी की जाएगी। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बीएलए नियुक्त करने को कहा है।

MP WEATHER UPDATE: प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी, इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट, सागर में भारी बारिश के कारण आज सभी स्कूलों में छुट्टी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus