राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने एक बार फिर पटवारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि पटवारियों के कारण कलेक्टर कार्यालय बदनाम है। सांसद ने इससे पहले भी प्रभारी मंत्री से इसकी शिकायत कर चुके हैं। आलोक शर्मा ने कहा कि कई पटवारी सालों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं, लगातार इनके खिलाफ शिकायतें भी मिल रही है। 

READ MORE: बड़ी लापरवाही: बीएससी नर्सिंग की परीक्षा में बांटा गलत पेपर, आधे घंटे बाद आया होश, प्रबंधन ने नहीं दिया एक्स्ट्रा टाइम, कई छात्रों के बिगड़े पेपर

भोपाल सांसद ने कहा कि कई पटवारी तो ऐसे हैं, जो पांच बजे के बाद अपने घर में ऑफिस खोल लेते हैं। उन्होंने कहा कि चार पांच से एक स्थान पर जमे पटवारियों का ट्रांसफर किया जाए। अभी ट्रांसफर का काम चल रहा है। 20 प्रतिशत ट्रांसफर होंगे, लेकिन मेरे संसदीय क्षेत्र में ऐसे पटवारी को नहीं रहने दूंगा। 

READ MORE: मंत्री विजय शाह मामले में SIT की जांच पूरी: भाषण के दौरान मौजूद प्रमुख लोगों के लिए गए बयान, कल सुप्रीम कोर्ट में पेश कर सकती है रिपोर्ट

नियमानुसार, पटवारी का हल्का हर तीन साल में बदल दिया जाना चाहिए, लेकिन भोपाल में कई पटवारी तो 5 साल या उससे अधिक समय से एक ही हल्के में कार्यरत हैं। यह स्थिति इस बात का संकेत है कि कार्यालय में कुछ अधिकारी अपनी स्थिति का दुरुपयोग कर रहे हैं। सांसद शर्मा का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को भी इन अधिकारियों की शिकायतें मिली हैं, जिसके चलते उन्हें यह मुद्दा उठाना पड़ा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H