शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार चुनावी साल में बार-बार एक लाख युवाओं को नौकरी देने का झांसा दे रही है, जबकि हकीकत यह है कि एमपीपीएससी (MPPSC) पिछले साढ़े चार साल में सिर्फ 2659 अभ्यर्थियों की ही भर्ती कर सकी है।

MP में पेशाब कांड पर बवाल: सपा बोली-सत्ता के नशे में MLA तो प्रतिनिधि नशेड़ी ही होगा, कमलनाथ, AAP और मायावती ने भी साधा निशाना, गृहमंत्री बोले- आरोपी के घर चलेगा बुलडोजर

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट (Kamal Nath Tweet) कर लिखा- चयनित 2659 अभ्यर्थियों में से 1200 अभ्यर्थियों का चयन पिछले नौ महीनों में बेरोजगारी को लेकर युवाओं के भारी हंगामे के बाद किया गया है। क्या इस सरकार के लिये युवाओं को रोज़गार देने का मुद्दा भी चुनावी घोषणा तक ही सीमित है, क्या यह सरकार उन युवाओं का दर्द समझ रही है जो सरकार की ग़लत नीतियों की वजह से बेरोज़गार भटक रहे हैं ? हालात बेहद चिंताजनक हैं।

आदिवासी युवक पर BJP नेता ने किया पेशाब, भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- क्या यही है हिंदू राष्ट्र का नंगा सच?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus