शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर शिवराज सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट ने सरकार के विकास की पोल खोल दी। भाजपा सरकार के तथाकथित और स्व-घोषित विकास के अमृतकाल में मध्यप्रदेश का नाम देश के सर्वाधिक गरीबों वाले टॉप 5 राज्यों में भी शामिल है।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश में 18 साल की भाजपाई सरकार और उसके मुखिया शिवराज जी का “पोल खोल रिपोर्ट कार्ड” नीति आयोग ने दिया। भाजपा सरकार के तथाकथित और स्व–घोषित विकास के अमृतकाल में मध्यप्रदेश का नाम देश के सर्वाधिक गरीबों वाले टॉप 5 राज्यों में भी शामिल है।

दिग्विजय ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई: कहा- ईश्वर आपको सद्बुद्धि दें, सिंधिया के बयान पर भी किया पलटवार

आगे कहा- भ्रष्टाचार के “रेट कार्ड” से चल रही भाजपाई शिवराज सरकार का “चौपट रिपोर्ट कार्ड” जनता जनार्दन के सामने फिर आ गया। मध्यप्रदेश की जनता चौपट भाजपा सरकार को 2018 की तरह गाजे बाजे से फिर इस बार विदा करने को तत्पर है और खुशहाली वाली कांग्रेस सरकार के पक्ष में एक तरफा बहुमत देकर सौदागर भाजपा और सौदागर नेताओं को 2020 के सत्ता हथियाने के छल कपट का करारा जवाब देगी। कांग्रेस का एक संदेश, बनायेंगे खुशहाल मध्यप्रदेश।

MP में भारी बारिश का दौर जारी: देर रात सीएम शिवराज ने की समीक्षा, जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश

Kamal Nath

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus