राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के इमरती देवी को लेकर बयान और माफी मांगने के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी अब भी हमलावर है। राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने बीजेपी मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर हमला बोला है। कृष्णा गौर ने कहा कि-जीतू पटवारी ने साबित कर दिया कांग्रेस की मानसिकता महिला विरोधी है। इस देश का दुर्भाग्य कि इस देश में कांग्रेस है। कांग्रेस ने बार-बार देश में महिलाओं को अपमानित करने का काम किया है। ऐसे एक नहीं कई उदाहरण हैं।
पूरी कांग्रेस पार्टी जीतू के बयान से सहमत
इमरती देवी पर दिया गया बयान संपूर्ण महिलाओं के खिलाफ है। संपूर्ण दलित महिलाओं का अपमान है। उन्होंने सवाल उठाया है कि जीतू पटवारी क्या अपनी मां बहनों को इसी नजर से देखते हैं? कांग्रेस क्या अपनी पार्टी की महिलाओं को भी इसी नजर से देखती है। क्या वहां भी रस और चासनी ढूंढनी जाती है। कांग्रेस पार्टी की यह मानसिकता है। पूरी कांग्रेस पार्टी जीतू पटवारी के बयान से सहमत नजर आ रही है।
कांग्रेस में महिलाओं को टंच माल कहा जाता
कुछ दिन पहले रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी के लिए घृणित शब्दों का उपयोग किया था। राहुल गांधी ने कहा था संघ की शाखा में महिलाएं शार्ट्स पहने नहीं दिखते। कांग्रेस में महिलाओं को टंच माल कहा जाता है मतलब कांग्रेस में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। सरल मिश्रा जैसी बहने तंदूर में जला दी जाती हैं। जीत पटवारी के खेद व्यक्त करने पर कृण्णा ने कहा कि- उनके बयान की घोर भर्त्सना हो रही है, इसलिए वह माफी मांग रहे हैं। माफी ही मांगना थी तो तत्काल माफी मांगना चाहिए था।
टीआई को तो पुरस्कृत करना चाहिए
कृण्णा गौर के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा कि कृष्णा गौर को परिवार का इतिहास देखना चाहिए।उन्हें बोलना ही था तो उस पर बोलना चाहिए था जिस आरोपी के पक्ष में प्रचार किया जा रहा है।
साधारण हास परिहास को बीजेपी राजनीतिक मुद्दा बना रही है। विधायक को गीला गलौज करना पड़ रही है। 10 बजे के बाद माइक नहीं बजते। उस थानेदार (टीआई) को पुरस्कृत करना चाहिए जिसने पूर्व सीएम शिवराज का माइक बंद करवाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक