अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) की प्रारंभिक परीक्षा आज आयोजित होगी। प्रदेश के 52 जिलों में परीक्षा होगी। आयोग के मुताबिक प्रदेशभर से करीब दो लाख 64 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 और दोपहर 2.15 से शाम 4.15 बजे तक दो सत्रों में होगी।

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए राजधानी भोपाल में 51 केंद्र बनाए गए है। जिसमें 23945 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं ग्वालियर में 67 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। जहां 24 हजार 750 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र के अंदर जूते, मोजे, घड़ी, धूप का चश्मा, टोपी आदि पहनकर जाने की इजाजत नहीं होगी। परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच यह परीक्षा होगी।

MP Board Class 10th-12th Result: इस दिन आएगा एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहां देख सकेंगे परिणाम

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की निष्पक्षता के लिए संभागवार पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। परीक्षार्थी किसी भी तरह की गड़बड़ी और अव्यवस्था की शिकायत पर्यवेक्षकों से कर सकेंगे। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।

MP Morning News: सीएम शिवराज तीर्थ यात्रियों को करेंगे रवाना, आज धार जिले के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री, कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की बैठक, पूर्व पीएम की पुण्यतिथि, इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus