शब्बीर अहमद, भोपाल। भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की तर्ज पर एमपी कांग्रेस (MP Congress) की “राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा” (Rahul-Kamal Nath Sandesh Yatra) आज से फिर शुरू होने जा रही है। “राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा” का अगल चरण रीवा से प्रारंभ होगा। कांग्रेस इस यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और कमलनाथ सरकार के 15 महीनों के कामों को लेकर आम जनता के बीच जा रही है।

ये यात्रा 15 अप्रैल को सीधी, देवसर, 16 को सिंगरौली, मऊगंज, 17 को त्योथर, देवतल़ाब, 18 को रीवा, मैहर, 19 को कटनी, उमरिया 20 को मानपुर, शहड़ोल, 21 को अनुपपुर, अमरकंटक, 22 को डिंडोरी, 23 को जबलपुर, मंडला, 24 को सिवनी, 25 को छिंदवाडा, बैतूल, 26 को इटारसी, होशंगाबाद, मंडीदीप पहुंचेगी।

राजस्थान विवाद में कमलनाथ की एंट्री: दिल्ली में कमलनाथ से सचिन पायलट ने की मुलाकात, विधानसभा चुनाव से पहले स्थाई फॉर्मूला निकालने की कोशिश

बता दें कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने 19 जनवरी को राजधानी भोपाल (Bhopal) में मिले कदम जुडे वतन राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कर्नाटक चुनाव में एमपी कांग्रेस के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी: AICC ने की विधानसभा प्रेक्षकों की नियुक्ति, इन्हें बनाया ऑब्जर्वर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus