शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी से सभी वर्ग परेशान है। गर्मी से लोगों को राहत देने पुलिस विभाग और राज्य अधिवक्ता परिषद ने बड़ा फैसला लिया है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में कल सोमवार से ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग कम होगी। इसी तरह गर्मी में 18 जून तक कोर्ट में पैरवी के वक्त वकीलों को काला कोट पहनने से छूट मिलेगी।
गर्मी से राहत दिलाने के लिए पुलिस विभाग ने कदम उठाए है। भोपाल में अब कल से सिग्नल पर टाइमिंग आधी होगी, जिससे वाहन चालकों को चौक चौराहों पर ज्यादा समय तक रुकना नहीं पड़ेगा। दोपहर के वक्त के लिए सिग्नल की टाइमिंग में बदलाव किये जा रहे हैं। ज्योति टाकीज, रोशनपुरा और लालघाटी चौराहे पर सिग्नल्स की टाइमिंग आधी होगी। इसी तरह भीषण गर्मी से वकीलों के लिए राहत की खबर है। 18 जून तक जिला कोर्ट में पैरवी के वक्त वकीलों को काला कोट पहनने से छूट मिलेगी। यह फैसला राज्य अधिवक्ता परिषद ने लिया है। इस दौरान वे सफेद शर्ट काली-सफेद धारी या ग्रे कलर की पेंट और एडवोकेट बैंड पहनकर कोर्ट में पैरवी कर सकेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक