मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाशों को पुलिस और प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। बैखौफ बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलते सेंट्रल जेल के बाहर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। जेल के बाहर हत्या से लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पैरोल पर बाहर आए साथी को जेल छोड़ने आए युवक की हत्या हो गई। चार आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। गांधी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी टीटी नगर क्षेत्र के पंचशील नगर के रहने वाले थे। मृतक का नाम सुरेंद्र कुशवाह है। एम्स अस्पताल में ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हत्या के बाद फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

नेता पुत्र की दबंगईः शराब दुकान के सामने की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H